ETV Bharat / state

करवट ले रहा है मौसम, अभी तीन-चार दिन और बरसेंगे बादल - लखनऊ खबर

उत्तर प्रदेश में यास तूफान का असर धीरे-धीरे समाप्त हो रहा है. लेकिन, प्रदेश में कुछ स्थानों पर बारिश होने के साथ-साथ 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से हवा चलने की संभावना है.

यूपी के मौसम में परिवर्तन
यूपी के मौसम में परिवर्तन
author img

By

Published : May 30, 2021, 1:48 PM IST

Updated : May 30, 2021, 2:02 PM IST

लखनऊ: यास तूफान के आंशिक असर से प्रदेश के मौसम में बदलाव का असर रविवार को भी देखने को मिलेगा. मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार रविवार को उत्तर प्रदेश के कुछ स्थानों पर बारिश होने के साथ-साथ 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से हवा चलने की संभावना है. राजधानी में भी रविवार को बादलों की आवाजाही रहेगी, जिससे मौसम शुष्क बना रहेगा. हालांकि, यास तूफान का असर धीरे-धीरे समाप्त हो रहा है, लेकिन पहाड़ों पर चल रहे पश्चिमी विक्षोभ के कारण मानसून में परिवर्तन हुआ है, जिससे प्रदेश के पूर्वी और पश्चिमी इलाकों में गरज चमक के साथ हल्की बारिश हुई.

तीन-चार दिन तक खुशनुमा रहेगा मौसम
राजधानी में शुक्रवार की सुबह से शाम तक हुई जोरदार बारिश के बाद शनिवार को भी बादलों की आवाजाही जारी रही, जिससे मौसम खुशनुमा बना हुआ है. मौसम वैज्ञानिक डॉक्टर जेपी गुप्ता ने बताया कि पहाड़ों पर चल रहे पश्चिमी विक्षोभ का असर प्रदेश में अभी तीन-चार दिन और देखने को मिलेगा, जिससे उत्तर प्रदेश के शुष्क इलाकों में कहीं हल्की, कहीं तेज बारिश होने की संभावना बनी हुई है.

रविवार को न्यूनतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस
शनिवार को लखनऊ में अधिकतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया जो सामान्य से 11 डिग्री सेल्सियस कम है. वहीं न्यूनतम तापमान 22.4 सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया जो सामान्य से 3.5 डिग्री कम है. रविवार को राजधानी में अधिकतम तापमान 35 डिग्री सेल्सियस तथा न्यूनतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है.

इसे भी पढ़ें-चक्रवाती तूफान 'यास' : पुरी में शुरू हुई बारिश, हाई अलर्ट पर आपदा मोचन दल

किसानों के लिए वरदान साबित हुई बारिश
पहले अरब सागर और बाद में बंगाल की खाड़ी पर उठे चक्रवर्ती तूफान ने इस बार मई माह में भीषण गर्मी से प्रदेशवासियों को राहत दी है. मई के माह के अंतिम सप्ताह में हुई जोरदार बारिश से किसानों को भी काफी फायदा हुआ है. इस समय धान की नर्सरी लगाने का काम किसान कर रहे हैं, जिसमें पानी की अत्यधिक आवश्यकता होती है. लिहाजा इस बारिश से किसानों को काफी राहत मिली है.

लखनऊ: यास तूफान के आंशिक असर से प्रदेश के मौसम में बदलाव का असर रविवार को भी देखने को मिलेगा. मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार रविवार को उत्तर प्रदेश के कुछ स्थानों पर बारिश होने के साथ-साथ 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से हवा चलने की संभावना है. राजधानी में भी रविवार को बादलों की आवाजाही रहेगी, जिससे मौसम शुष्क बना रहेगा. हालांकि, यास तूफान का असर धीरे-धीरे समाप्त हो रहा है, लेकिन पहाड़ों पर चल रहे पश्चिमी विक्षोभ के कारण मानसून में परिवर्तन हुआ है, जिससे प्रदेश के पूर्वी और पश्चिमी इलाकों में गरज चमक के साथ हल्की बारिश हुई.

तीन-चार दिन तक खुशनुमा रहेगा मौसम
राजधानी में शुक्रवार की सुबह से शाम तक हुई जोरदार बारिश के बाद शनिवार को भी बादलों की आवाजाही जारी रही, जिससे मौसम खुशनुमा बना हुआ है. मौसम वैज्ञानिक डॉक्टर जेपी गुप्ता ने बताया कि पहाड़ों पर चल रहे पश्चिमी विक्षोभ का असर प्रदेश में अभी तीन-चार दिन और देखने को मिलेगा, जिससे उत्तर प्रदेश के शुष्क इलाकों में कहीं हल्की, कहीं तेज बारिश होने की संभावना बनी हुई है.

रविवार को न्यूनतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस
शनिवार को लखनऊ में अधिकतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया जो सामान्य से 11 डिग्री सेल्सियस कम है. वहीं न्यूनतम तापमान 22.4 सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया जो सामान्य से 3.5 डिग्री कम है. रविवार को राजधानी में अधिकतम तापमान 35 डिग्री सेल्सियस तथा न्यूनतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है.

इसे भी पढ़ें-चक्रवाती तूफान 'यास' : पुरी में शुरू हुई बारिश, हाई अलर्ट पर आपदा मोचन दल

किसानों के लिए वरदान साबित हुई बारिश
पहले अरब सागर और बाद में बंगाल की खाड़ी पर उठे चक्रवर्ती तूफान ने इस बार मई माह में भीषण गर्मी से प्रदेशवासियों को राहत दी है. मई के माह के अंतिम सप्ताह में हुई जोरदार बारिश से किसानों को भी काफी फायदा हुआ है. इस समय धान की नर्सरी लगाने का काम किसान कर रहे हैं, जिसमें पानी की अत्यधिक आवश्यकता होती है. लिहाजा इस बारिश से किसानों को काफी राहत मिली है.

Last Updated : May 30, 2021, 2:02 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.