लखनऊ: यातायात नियमों की जागरूकता के लिए राजधानी लखनऊ में यमराज खुद सड़कों पर उतर पड़े हैं. दरअसल मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने यहां अपने सरकारी आवास पांच कालिदास मार्ग पर सड़क सुरक्षा सप्ताह के दौरान सड़क सुरक्षा रैली का शुभारंभ किया. इस कार्यक्रम में टीसीएस में ऑडिटर गिरिजेश यमराज बनकर पहुंचे. वह लखनऊ की सड़कों पर लोगों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक कर रहे हैं. गिरिजेश ने ईटीवी भारत से बातचीत की.
गिरिजेश पिछले चार सालों से यातायात नियमों को लेकर लोगों को जागरूक कर रहे हैं. उनका कहना है कि पिछले कुछ महीने में देश और प्रदेश में तेजी से बदलाव देखने को मिल रहा है. उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में भी लोग हेलमेट पहनने लगे हैं.
ये भी पढ़ें- मस्जिद का गेट तोड़े जाने से नाराज मुस्लिम समाज के लोग धरने पर बैठे
गिरिजेश अपने दफ्तर में भी लोगों को जागरूक कर रहे हैं. गिरिजेश बिना हेलमेट के वाहन चलाने वालों के सामने यमराज के रूप में खड़े हो जाते हैं. वह लोगों से कहते हैं कि आप बिना हेलमेट के या बिना सीट बेल्ट लगाए वाहन चलाएंगे तो दुर्घटना का शिकार हो सकते हैं और यमराज के साथ चलना पड़ सकता है. गिरिजेश यमराज के रूप में लोगों के सामने खड़े होकर डर पैदा करना चाहते हैं. वह डर जो लोगों के जीवन को सुरक्षित रख सके.