लखनऊ : राजधानी लखनऊ के इकाना स्टेडियम में पहली बार वर्ल्डकप के क्रिकेट (ICC World Cup 2023) मैच होने हैं. हम लोगों को दर्शक और खिलाड़ियों को अच्छी व्यवस्था देना है, जिससे वो बेहतर अनुभव लेकर वापस जाएं. ये बातें लखनऊ डीएम सूर्य पाल गंगवार ने शुक्रवार को कलेक्ट्रेट सभागार में स्टेडियम के पदाधिकारियों के साथ हुई बैठक के दौरान अधिकारियों से कहीं. जिलाधिकारी ने कहा कि अटल बिहारी वाजपेयी इकाना स्टेडियम में विश्व कप के 12 अक्टूबर, 16 अक्टूबर, 21 अक्टूबर, 29 अक्टूबर और 03 नवम्बर को कुल 5 मैचों का आयोजन होना है. राजधानी में पहली बार विश्व कप के मैचों का आयोजन गौरव की बात है.
जिलाधिकारी ने क्रिकेट मैचों के आयोजन के दृष्टिगत स्टेडियम का डिजास्टर मैनेजमेंट प्लान बनाने के निर्देश दिए हैं. जिलाधिकारी ने अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व और नगर मजिस्ट्रेट को निर्देश दिया कि इकाना प्रबंधन के साथ संयुक्त रूप से डिजास्टर मैनेजमेंट प्लान बनाना सुनिश्चित किया जाए. साथ ही आपदा से संबंधित मॉक ड्रिल कराना भी सुनिश्चित किया जाए. लोक निर्माण विभाग द्वारा सम्पूर्ण स्टेडियम व आस पास के एरिया की स्ट्रक्चरल सेफ्टी का ऑडिट करा कर सर्टिफिकेट देना सुनिश्चित किया जाए. नगर निगम को निर्देश दिए गए कि इकाना स्टेडियम की टीमों के सहयोग से स्टेडियम की चेकिंग, साफ सफाई आदि की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए. बारिश के दृष्टिगत नगर निगम व लखनऊ विकास प्राधिकरण द्वारा स्टेडियम के आसपास के एरिया में झाड़ियों आदि की कटाई करा ली जाए.
बैठक में मुख्य चिकित्साधिकारी लखनऊ को निर्देशित किया गया कि आयोजकगण के प्रतिनिधियों से समन्वय स्थापित करते हुए अमौसी एयरपोर्ट पर क्रिकेट टीमों के आगमन से लेकर उनके प्रस्थान होने तक जीवनरक्षक औषधियों से युक्त एवं कुशल चिकित्सकों की टीम के डिप्लायमेंट संबंधी कार्ययोजना अभी से तैयार करके तदनुसार मेडिकल संबंधी सभी आवश्यक व्यवस्थायें पूर्ण करा ली जायें। उपरोक्त के अतिरिक्त निर्धारित दिवसों में इकाना स्टेडियम परिसर में प्रमुख प्रवेश द्वारों के निकट किसी उपयुक्त स्थलों पर एम्बुलेंस जीवनरक्षक औषधियों से युक्त रखने की व्यवस्था भी की जाए. साथ ही किसी आकस्किता से निपटने हेतु स्टेडियम के निकटस्थ प्रवेश द्वार के सम्मुख जीवनरक्षक औषधियों सहित दो मेडिकल शिविर भी स्थापित किए जाए. बैठक में मुख्य चिकित्सा अधिकारी मनोज अग्रवाल, अपर जिलाधिकारी नगर पूर्वी अमित कुमार, अपर जिलाधिकारी प्रशासन शुभी सिंह, अपर मुख्य चिकित्साधिकारी एपी सिंह, नगर मजिस्ट्रेट सिद्धार्थ, आरटीओ, यूपीसी एवं इकाना के पदाधिकारी मौजूद रहे.
Cricket World Cup 2023 : लखनऊ में होगा भारत-पाकिस्तान मैच, ऑस्ट्रेलिया से भी होगी भिड़ंत