ETV Bharat / state

यूपी के नोएडा में होगी विश्वस्तरीय मोटरसाइकिल रेस मोटो जीपी, सीएम योगी से मिले कंपनी के चेयरमैन

उत्तर प्रदेश के नोएडा में दुनिया के तीसरे सबसे मशहूर गेम विश्वस्तरीय मोटरसाइकिल रेस मोटो जीपी का भव्य आयोजन होगा. दुनिया भर में मोटरसाइकिल की रेस कराने वाली स्पेनिश कम्पनी डोर्ना के चेयरमैन ने बुधवार को सीएम योगी से मुलाकात की.

सीएम योगी से मिले स्पेनिश कंपनी के चेयरमैन.
सीएम योगी से मिले स्पेनिश कंपनी के चेयरमैन.
author img

By

Published : Sep 22, 2022, 10:47 AM IST

लखनऊ: सब कुछ ठीक रहा तो दुनिया के तीसरे सबसे मशहूर गेम विश्वस्तरीय मोटरसाइकिल रेस मोटो जीपी (world class moto gp motorcycle race) का भव्य आयोजन देश में और वह भी उत्तर प्रदेश के गौतमबुद्धनगर में होगा. इसको लेकर बुधवार को दुनिया भर में मोटरसाइकिल की रेस कराने वाली स्पेनिश कंपनी डोर्ना के चेयरमैन कार्मेलो एजपेलेटा लखनऊ पहुंचे. उन्होंने उत्तर प्रदेश सरकार के औद्योगिक विकास मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी और फिर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से उनके सरकारी आवास पर मुलाकात की.

मुख्यमंत्री से मुलाकात कर उन्होंने बताया कि उनकी कम्पनी डोर्ना भारत में और वह भी उत्तर प्रदेश में नोएडा स्थित बुद्ध अंतर्राष्ट्रीय सर्किट (buddh international circuit) पर 2023 में विश्वस्तरीय मोटरसाइकिल रेसिंग प्रतियोगिता मोटो जीपी (world class moto gp motorcycle race) का आयोजन करना चाहती है. उन्होंने कहा कि भारत असीम सम्भावनाओं का देश है, जहां अब सब कुछ सम्भव है. ऐसे में मोटो जीपी जैसे विश्वस्तरीय स्पोर्ट्स गेम का नोएडा में भव्य आयोजन होने पर देश को एक नई पहचान मिलेगी. मंत्री नंदी ने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में आज उत्तर प्रदेश की कानून व्यवस्था पूरी दुनिया में एक मिसाल बनी है.

हमारी सरकार ने देश-दुनिया के निवेशकों का भरोसा और विश्वास जीता है. मोटो जीपी जैसी वैश्विक स्तर की प्रतियोगिता के आयोजन से उत्तर प्रदेश की आर्थिक व पर्यटन सम्भावनाओं को विस्तार मिलेगा. उन्होंने कहा कि जनवरी 2023 में उत्तर प्रदेश में ग्लोबल इनवेस्टर सम्मिट का आयोजन होने जा रहा है. इसमें कई देशों के निवेशकों का आगमन होगा. विश्वस्तर पर देश और उत्तर प्रदेश को लेकर बन रहा सकारात्मक माहौल नए भारत के नए उत्तर प्रदेश के सफलता की पहचान है.

कार्मेलो एजपेलेटा ने जब नोएडा में मोटर जीपी के भव्य आयोजन की बात रखी तो मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि आयोजन को सफल और भव्य बनाने के लिए क्या-क्या मदद की जा सकती है. इस पर बताया गया कि बुद्ध अंतर्राष्ट्रीय सर्किट (buddh international circuit) का जो ट्रैक है उसे थोड़ा और फेस स्लिप करने की जरूरत है. साथ ही सिक्योरिटी और कस्टम लेवल पर मदद की बात कही गई. इस पर मुख्यमंत्री ने कहा कि मोटो जीपी के आयोजन को लेकर हर तरह की मदद की जाएगी. सभी समस्याओं का समाधान किया जाएगा. पूरा सहयोग किया जाएगा. यही नहीं, पूरी गर्मजोशी के साथ खिलाड़ियों का और मोटो जीपी के आयोजकों का स्वागत किया जाएगा. मुख्यमंत्री ने कहा कि जल्द ही ट्रैक का अपडेट लेकर बताया जाएगा.

दुनिया में सबसे ज्यादा देखे जाने वाले स्पोर्ट्स में पहला स्थान ओलम्पिक गेम और दूसरा स्थान फीफा वर्ल्ड कप का है. इसके बाद तीसरा स्थान मोटो जीपी (world class moto gp motorcycle race) का है. इसके प्रशंसकों की संख्या पूरे विश्व में करोड़ों में है. भारत दो पहिया वाहनों का जहां सबसे बड़ा उत्पादक है, वहीं बड़ा उपभोक्ता भी है. ऐसे में भारत में पहली बार मोटो जीपी रेस का आयोजन एक स्वर्णिम अवसर होगा.

यह भी पढ़ें: Legends League: भीलवाड़ा किंग्स को इंडिया कैपिटल्स ने 78 रनों से हराया, लखनऊ में लीग का समापन

आजादी के अमृत महोत्सव पर देश को मोटो जीपी के भव्य आयोजन का उपहार दिया जाएगा. इसके आयोजन से भारत की जीडीपी में वृद्धि की सम्भावना है. यही नहीं, इस आयोजन को लेकर 30 से 50 हजार लोगों को नौकरियां भी मिलेंगी. मोटो जीपी का आयोजन एक सप्ताह का होता है, जिसमें चार दिन तैयारी चलती है. वहीं तीन दिन रेस होती है. इस दौरान विधायक डॉ. नीरज बोरा, फेयर स्ट्रीट स्पोर्ट्स के डायरेक्टर संदेश जाजू भी मौजूद रहे.

लखनऊ: सब कुछ ठीक रहा तो दुनिया के तीसरे सबसे मशहूर गेम विश्वस्तरीय मोटरसाइकिल रेस मोटो जीपी (world class moto gp motorcycle race) का भव्य आयोजन देश में और वह भी उत्तर प्रदेश के गौतमबुद्धनगर में होगा. इसको लेकर बुधवार को दुनिया भर में मोटरसाइकिल की रेस कराने वाली स्पेनिश कंपनी डोर्ना के चेयरमैन कार्मेलो एजपेलेटा लखनऊ पहुंचे. उन्होंने उत्तर प्रदेश सरकार के औद्योगिक विकास मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी और फिर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से उनके सरकारी आवास पर मुलाकात की.

मुख्यमंत्री से मुलाकात कर उन्होंने बताया कि उनकी कम्पनी डोर्ना भारत में और वह भी उत्तर प्रदेश में नोएडा स्थित बुद्ध अंतर्राष्ट्रीय सर्किट (buddh international circuit) पर 2023 में विश्वस्तरीय मोटरसाइकिल रेसिंग प्रतियोगिता मोटो जीपी (world class moto gp motorcycle race) का आयोजन करना चाहती है. उन्होंने कहा कि भारत असीम सम्भावनाओं का देश है, जहां अब सब कुछ सम्भव है. ऐसे में मोटो जीपी जैसे विश्वस्तरीय स्पोर्ट्स गेम का नोएडा में भव्य आयोजन होने पर देश को एक नई पहचान मिलेगी. मंत्री नंदी ने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में आज उत्तर प्रदेश की कानून व्यवस्था पूरी दुनिया में एक मिसाल बनी है.

हमारी सरकार ने देश-दुनिया के निवेशकों का भरोसा और विश्वास जीता है. मोटो जीपी जैसी वैश्विक स्तर की प्रतियोगिता के आयोजन से उत्तर प्रदेश की आर्थिक व पर्यटन सम्भावनाओं को विस्तार मिलेगा. उन्होंने कहा कि जनवरी 2023 में उत्तर प्रदेश में ग्लोबल इनवेस्टर सम्मिट का आयोजन होने जा रहा है. इसमें कई देशों के निवेशकों का आगमन होगा. विश्वस्तर पर देश और उत्तर प्रदेश को लेकर बन रहा सकारात्मक माहौल नए भारत के नए उत्तर प्रदेश के सफलता की पहचान है.

कार्मेलो एजपेलेटा ने जब नोएडा में मोटर जीपी के भव्य आयोजन की बात रखी तो मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि आयोजन को सफल और भव्य बनाने के लिए क्या-क्या मदद की जा सकती है. इस पर बताया गया कि बुद्ध अंतर्राष्ट्रीय सर्किट (buddh international circuit) का जो ट्रैक है उसे थोड़ा और फेस स्लिप करने की जरूरत है. साथ ही सिक्योरिटी और कस्टम लेवल पर मदद की बात कही गई. इस पर मुख्यमंत्री ने कहा कि मोटो जीपी के आयोजन को लेकर हर तरह की मदद की जाएगी. सभी समस्याओं का समाधान किया जाएगा. पूरा सहयोग किया जाएगा. यही नहीं, पूरी गर्मजोशी के साथ खिलाड़ियों का और मोटो जीपी के आयोजकों का स्वागत किया जाएगा. मुख्यमंत्री ने कहा कि जल्द ही ट्रैक का अपडेट लेकर बताया जाएगा.

दुनिया में सबसे ज्यादा देखे जाने वाले स्पोर्ट्स में पहला स्थान ओलम्पिक गेम और दूसरा स्थान फीफा वर्ल्ड कप का है. इसके बाद तीसरा स्थान मोटो जीपी (world class moto gp motorcycle race) का है. इसके प्रशंसकों की संख्या पूरे विश्व में करोड़ों में है. भारत दो पहिया वाहनों का जहां सबसे बड़ा उत्पादक है, वहीं बड़ा उपभोक्ता भी है. ऐसे में भारत में पहली बार मोटो जीपी रेस का आयोजन एक स्वर्णिम अवसर होगा.

यह भी पढ़ें: Legends League: भीलवाड़ा किंग्स को इंडिया कैपिटल्स ने 78 रनों से हराया, लखनऊ में लीग का समापन

आजादी के अमृत महोत्सव पर देश को मोटो जीपी के भव्य आयोजन का उपहार दिया जाएगा. इसके आयोजन से भारत की जीडीपी में वृद्धि की सम्भावना है. यही नहीं, इस आयोजन को लेकर 30 से 50 हजार लोगों को नौकरियां भी मिलेंगी. मोटो जीपी का आयोजन एक सप्ताह का होता है, जिसमें चार दिन तैयारी चलती है. वहीं तीन दिन रेस होती है. इस दौरान विधायक डॉ. नीरज बोरा, फेयर स्ट्रीट स्पोर्ट्स के डायरेक्टर संदेश जाजू भी मौजूद रहे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.