ETV Bharat / state

लखनऊ: रानी लक्ष्मीबाई अस्पताल में डिलीवरी कराने आयी महिला कोरोना संदिग्ध, मचा हड़कंप - राजकीय रानी लक्ष्मीबाई संयुक्त अस्पताल

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के रानी लक्ष्मीबाई संयुक्त अस्पताल में डिलीवरी कराने आई महिला कोरोना संदिग्ध पायी गई, जिसके बाद अस्पताल में हड़कंप मच गया. अस्पताल प्रशासन ने पूरे फ्लोर को सैनिटाइज कराया.

lucknow news
रानी लक्ष्मीबाई अस्पताल
author img

By

Published : Apr 20, 2020, 9:57 AM IST

लखनऊ: राजधानी के राजाजीपुरम स्थित राजकीय रानी लक्ष्मीबाई संयुक्त अस्पताल में डिलीवरी कराने आई एक महिला में कोरोना के संदिग्ध लक्षण मिलने के बाद अस्पताल में हड़कंप मच गया. अस्पताल के डॉक्टर ने महिला को रेफर कर दिया.

राजधानी लखनऊ स्थित पारा के पिंक सिटी निवासी महिला रविवार को डिलीवरी के लिए आरएलबी अस्पताल पहुंची थी. जहां ड्यूटी पर तैनात डॉ. अंजना साहू ने महिला का मेडिकल जांच किया, उसे तेज बुखार था. इसके बाद महिला को कोरोना वायरस संदिग्ध मानते हुए क्वीन मेरी अस्पताल में रेफर कर दिया गया.

अस्पताल में कोरोना संदिग्ध का मामला फैलते ही डॉक्टर, स्टाफ और मरीज सभी में हड़कंप मच गया. अस्पताल प्रशासन ने एहतियात बरतते हुए पूरे अस्पताल को सैनिटाइज कराया.

अस्पताल के सीएमएस डॉ. एके आर्या ने बताया कि महिला को लिखित रूप से रेफर नहीं किया गया है और न ही अस्पताल का लेबर रूम बंद किया गया. महिला में कोरोना संदिग्ध होने पर स्टाफ को घर जाने से रोका गया है. अस्पताल को सैनिटाइज कराया गया है, महिला की जांच रिपोर्ट आने के बाद ही कुछ कहा जा सकता है.

लखनऊ: राजधानी के राजाजीपुरम स्थित राजकीय रानी लक्ष्मीबाई संयुक्त अस्पताल में डिलीवरी कराने आई एक महिला में कोरोना के संदिग्ध लक्षण मिलने के बाद अस्पताल में हड़कंप मच गया. अस्पताल के डॉक्टर ने महिला को रेफर कर दिया.

राजधानी लखनऊ स्थित पारा के पिंक सिटी निवासी महिला रविवार को डिलीवरी के लिए आरएलबी अस्पताल पहुंची थी. जहां ड्यूटी पर तैनात डॉ. अंजना साहू ने महिला का मेडिकल जांच किया, उसे तेज बुखार था. इसके बाद महिला को कोरोना वायरस संदिग्ध मानते हुए क्वीन मेरी अस्पताल में रेफर कर दिया गया.

अस्पताल में कोरोना संदिग्ध का मामला फैलते ही डॉक्टर, स्टाफ और मरीज सभी में हड़कंप मच गया. अस्पताल प्रशासन ने एहतियात बरतते हुए पूरे अस्पताल को सैनिटाइज कराया.

अस्पताल के सीएमएस डॉ. एके आर्या ने बताया कि महिला को लिखित रूप से रेफर नहीं किया गया है और न ही अस्पताल का लेबर रूम बंद किया गया. महिला में कोरोना संदिग्ध होने पर स्टाफ को घर जाने से रोका गया है. अस्पताल को सैनिटाइज कराया गया है, महिला की जांच रिपोर्ट आने के बाद ही कुछ कहा जा सकता है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.