लखनऊः राजधानी के पीजीआई थाना अंतर्गत वृंदावन योजना सेक्टर 5 में नशेड़ियों ने एक युवती पर ब्लेड से हमला कर दिया है. सोमवार की रात घर के बाहर नशा कर रहे नशेड़ियों मना करने पर उन्होंने घर में घुसकर महिलाओं से मारपीट की और युवती पर ब्लेड से हमला कर दिया. घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर तीन लोगों को हिरासत में लिया है. वहीं, एक अन्य की तलाश जारी है.
मामला लखनऊ के पीजीआई कोतवाली क्षेत्र के तेलीबाग पुलिस चौकी का है. जहां वृंदावन योजना सेक्टर 5 में घर के बाहर बैठकर नशा कर रहे युवकों को मकान मालिक ने मना किया. जिससे बौखलाए युवकों ने मारपीट की और घर में घुसकर महिला से मारपीट की. इस दौरान बचाव में आई युवती पर ब्लेड से हमला कर दिया. आरोपियों ने घर के बाहर खड़ी स्कूटी को फूंक दिया और भाग निकले. पीड़ित की तहरीर पर पुलिस मुकदमा दर्ज कर अन्य आरोपियों की तलाश कर रही है.
ये भी पढ़ें- लखीमपुर खीरी की पुलिस ने पत्रकार को दिया थर्ड डिग्री
श्रवण कुमार बड़े भाई, मां और बहन के साथ किराए पर रहते हैं. इन्होंने बताया कि सोमवार शाम करीब साढ़े छह बजे चार युवक घर के बाहर बैठ कर नशा कर रहे थे. उनको जब रोका गया तो अभद्रता करने लगे, तोड़फोड़ कर चले गए. रात करीब साढ़े 9 बजे वो दुबारा आए और घर में घुसकर मारपीट की, जिसमें सभी को चोटें आई हैं. 20 साल की बहन पर धारदार ब्लेड से हमला कर दिया. वह इतने पर भी वह नहीं रुके घर के बाहर खड़ी स्कूटी घसीट कर थोड़ी दूर ले गए और उसमे आग लगा दी. पीड़ित श्रवण कुमार ने कॉलोनी के ही बाबू, बंटी,अविनाश और गौरव के खिलाफ तहरीर दी. चौकी प्रभारी तेलीबाग अनुज कुमार तिवारी ने कहा कि मामले की जांच की जा रही है. आरोपियों पर कार्रवाई की जाएगी.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप