लखनऊ: जिले में वूमेन पावर लाइन 1090 कार्यालय में तैनात दो महिला कर्मचारी कोरोना संक्रमित पाई गई है. कार्यालय को 48 घंटे के लिए सीज कर दिया गया है. इस दौरान वूमेन पावर लाइन 1090 की सेवाएं प्रभावित रहेंगी. कार्यालय को सील कर सैनिटाइज कराया जाएगा. संक्रमित पाए गए दोनों कर्मचारियों के संपर्क में आए कर्मचारियों की लिस्ट तैयार की गई है, जिनका कोविड टेस्ट कराया जाएगा.
लखनऊ में लगातार कोविड-19 संक्रमण से प्रभावित मरीजों की संख्या में इजाफा हो रहा है. वूमेन पावर लाइन में तैनात 2 पुलिस कर्मचारी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. ऐसे में वूमेन पावर लाइन की सेवा बाधित रहेगी. इस दौरान महिलाएं अपनी शिकायत डायल 112 पर दर्ज करा सकती हैं. इससे पहले डायल 112 कार्यालय में कर्मचारी संक्रमित पाए गए थे, जिसके बाद डायल 112 मुख्यालय को 48 घंटे के लिए बंद कर दिया गया था.
राजधानी लखनऊ सहित उत्तर प्रदेश में बड़ी संख्या में पुलिसकर्मी कोरोना संक्रमित हुए हैं. पुलिस विभाग के आला अधिकारियों की ओर से लगातार पुलिस कर्मचारियों को संक्रमण से बचने के लिए निर्देश दिए जा रहे हैं. तमाम प्रयासों के बावजूद भी पुलिस विभाग में काम करने वाले कर्मचारियों को कोरोना वायरस अपनी चपेट में ले रहा है.