लखनऊ: 19 मार्च को योगी सरकार के कार्यकाल का 3 साल पूरा हो गया. आप को बता दें, कि उत्तर प्रदेश में भाजपा सरकार के योगी आदित्यनाथ एकलौते ऐसे मुख्यमंत्री हैं, जो 3 साल तक का कार्यकाल पूरा किए. 3 साल के कार्यकाल में उनकी क्या उपलब्धियां रही हैं, और महिला सुरक्षा को लेकर सरकार के दावे कितने सही हैं, इस बारे में ईटीवी ने भारत खुद महिलाओं से इस बारे में जानने का प्रयास किया.
महिलाओं ने बताई योगी सरकार के तीन साल की कहानी
साल 2017 में योगी सरकार बनने के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने महिला सुरक्षा के लिए कई कड़े कदम उठाए. एंटी रोमियो स्क्वायड का भी गठन किया गया. लेकिन महिला सुरक्षा के मुद्दे पर महिलाएं पूरी तरह से संतुष्ट नहीं है.
ईटीवी भारत से बात करते हुए महिलाओं ने कहा, कि सरकारें चाहे जितनी आई हैं महिला सुरक्षा को लेकर के दावे सिर्फ कागजों में ही दिखाई देते हैं. महिलाओं का कहना है, कि सरकार को आगे बढ़कर महिलाओं से प्रत्यक्ष रूप से बात करनी चाहिए और उनकी जरूरतों को ध्यान में रखते हुए कार्य योजनाएं बनानी चाहिए.
महिलाओं ने कहा, कि सरकार को आवागमन के लिए बेहतर यातायात सेवाएं भी प्रदान करनी चाहिए. एक महिला ने बात करते हुए बताया, कि पहले उनके क्षेत्र में सिटी बसों का संचालन होता था, लेकिन अचानक उसे बिना कारण बंद कर दिया गया, जिसकी वजह से उन्हें आने-जाने में भी काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है.
महिलाओं ने यह भी कहा, कि वह आज भी खुद को सुरक्षित महसूस नहीं करती हैं. भले ही 21वीं सदी का साल 2020 आ गया हो, लेकिन असुरक्षा का डर उनके मन से नहीं निकल पाया है.