ETV Bharat / state

महंगी गैस ने फिर जलाया लकड़ी का चूल्हा, उज्जवला योजना धुआं-धुआं - चूल्हे पर खाना बना रहे उज्जवला योजना के लाभार्थी

गैस की बढ़ती कीमतों से परेशान गरीब महिलाएं फिर से चूल्हे पर रोटी बनाने लगी हैं. उनका कहना है कि उज्जवला योजना से मुफ्त गैस कनेक्शन तो मिला, लेकिन इस महंगाई में वे गैस सिलेंडर नहीं भरा सकती हैं.

etv bharat
चूल्हे पर खाना बना रही महिला.
author img

By

Published : Feb 26, 2020, 3:16 PM IST

लखनऊ: पिछले कुछ समय से बढ़े गैस के दामों ने आम आदमी को परेशानी में डाल दिया है. अगर ग्रामीण क्षेत्रों की बात की जाए तो बढ़े गैस के दामों की वजह से सरकार की उज्जवला योजना भी धुएं में दम तोड़ती हुई नजर आ रही है. महिलाओं का कहना है कि सरकार ने मुफ्त कनेक्शन तो दे दिया, लेकिन बढ़ती गैस की कीमतों से हम सिलेंडर भराने में अक्षम हैं.

इसलिए नहीं बनता गैस पर खाना
साल 2016 में केंद्र सरकार ने प्रधानमंत्री उज्जवला योजना का शुभारंभ किया था. इसका उद्देश्य गरीब महिलाओं को धुएं से निजात दिलाना था. इस योजना में गरीब महिलाओं को मुफ्त गैस कनेक्शन दिए थे. इस योजना का लाभ मिलने के बाद कुछ दिन तो महिलाओं को राहत मिली, लेकिन योजना में मिला गैस-सिलेंडर अब कोने में पड़ा रहता है.

यह भी पढ़ें- आयुष्मान भारत योजना से महरूम है ये परिवार, बच्चों के इलाज को भटक रही मां

आसमान छू रही है गैस की कीमत
इसकी हकीकत जानने के लिए जब ईटीवी भारत की टीम उज्जवला योजना के लाभार्थियों से बात की तो उन्होंने अपनी समस्याएं बताईं. कुन्ती का कहना है कि उन्हें गैस कनेक्शन तो मिले हैं, लेकिन आज गैस की कीमतें आसमान छू रही हैं. यही वजह है कि हमें फिर से चूल्हे में खाना बनाने को मजबूर होना पड़ा.

देखें वीडियो.

गैस भराएं या बेटी की शादी करें
जानकी ने बताया कि उसके घर में छह लोग हैं. हमारा घर भी गिरा पड़ा है. वो मजदूरी करके जैसे-तैसे अपना पेट भरते हैं. बेटी की शादी करनी है और गैस इतनी मंहगी हो गई है कि हमें चूल्हे पर खाना बनाना पड़ रहा है. अगर इतना महंगा सिलेंडर भराएंगे तो बेटी की शादी के लिए पैसे कैसे इकट्ठे करेंगे.

लखनऊ: पिछले कुछ समय से बढ़े गैस के दामों ने आम आदमी को परेशानी में डाल दिया है. अगर ग्रामीण क्षेत्रों की बात की जाए तो बढ़े गैस के दामों की वजह से सरकार की उज्जवला योजना भी धुएं में दम तोड़ती हुई नजर आ रही है. महिलाओं का कहना है कि सरकार ने मुफ्त कनेक्शन तो दे दिया, लेकिन बढ़ती गैस की कीमतों से हम सिलेंडर भराने में अक्षम हैं.

इसलिए नहीं बनता गैस पर खाना
साल 2016 में केंद्र सरकार ने प्रधानमंत्री उज्जवला योजना का शुभारंभ किया था. इसका उद्देश्य गरीब महिलाओं को धुएं से निजात दिलाना था. इस योजना में गरीब महिलाओं को मुफ्त गैस कनेक्शन दिए थे. इस योजना का लाभ मिलने के बाद कुछ दिन तो महिलाओं को राहत मिली, लेकिन योजना में मिला गैस-सिलेंडर अब कोने में पड़ा रहता है.

यह भी पढ़ें- आयुष्मान भारत योजना से महरूम है ये परिवार, बच्चों के इलाज को भटक रही मां

आसमान छू रही है गैस की कीमत
इसकी हकीकत जानने के लिए जब ईटीवी भारत की टीम उज्जवला योजना के लाभार्थियों से बात की तो उन्होंने अपनी समस्याएं बताईं. कुन्ती का कहना है कि उन्हें गैस कनेक्शन तो मिले हैं, लेकिन आज गैस की कीमतें आसमान छू रही हैं. यही वजह है कि हमें फिर से चूल्हे में खाना बनाने को मजबूर होना पड़ा.

देखें वीडियो.

गैस भराएं या बेटी की शादी करें
जानकी ने बताया कि उसके घर में छह लोग हैं. हमारा घर भी गिरा पड़ा है. वो मजदूरी करके जैसे-तैसे अपना पेट भरते हैं. बेटी की शादी करनी है और गैस इतनी मंहगी हो गई है कि हमें चूल्हे पर खाना बनाना पड़ रहा है. अगर इतना महंगा सिलेंडर भराएंगे तो बेटी की शादी के लिए पैसे कैसे इकट्ठे करेंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.