लखनऊ: उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग महिलाओं पर हो रही हिंसा को लेकर सख्त नजर आ रहा है. इस सिलसिले में महिला आयोग की उपाध्यक्ष सुषमा सिंह ने कुछ घटनाओं पर संज्ञान लेकर अधिकारियों से कार्रवाई की आख्या मांगी है.
उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग की उपाध्यक्ष सुषमा सिंह ने कई घटनाओं पर स्वतः संज्ञान लेकर रिपोर्ट तलब की है. उन्होंने किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी के कुलपति को पत्र लिखकर केजीएमयू की महिला चिकित्सक के साथ हुए छेड़छाड़ मामले में उनसे रिपोर्ट तलब की है.
इसके अलावा एक दूसरे मामल में जिसमे 'कोरोना वायरस होने के शक में एक 19 साल की युवती को यूपी रोडवेज की बस से फेंक दिया था. जिसमे युवती की 30 मिनट बाद ही मौत हो गई थी' इस घटना पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मथुरा को नोटिस भेजकर रिपोर्ट तलब किया है.
इसके अलावा सुषमा सिंह ने लखनऊ के पुलिस आयुक्त को पत्र भेजकर 'रिजर्व पुलिस लाइन के महिला बैरक में मिली कोरोना मरीज' विषय की खबर का संज्ञान लेकर आख्या मांगी है. इसके साथ ही उन्होंने यह निर्देश भी दिया है कि उस बैरक में तैनात सभी महिला पुलिसकर्मियों के उपचार की व्यवस्था स्वास्थ्य विभाग की सलाह से शुरू करवाई जाए. साथ ही बैरक की साफ-सफाई की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए और पूरी बैरक को सैनिटाइज करवाया जाए.