बुलंदशहरः जिले के स्याना में हुई एक शादी चर्चा का विषय बन गई है. दरअसल, दूल्हा अफ्रीका से बैंड-बाजा और बारात लेकर कैलीफोर्निया की दुल्हन शादी करने पहुंचा था. इस शादी में भारत में जो भी शादी के दौरान रस्में होती हैं, वह निभाई गईं. दूल्हा और दुल्हन के अलग-अलग देशों में रह रहे साथी बाराती बनकर बॉलीवुड के गानों पर जमकर नाचे.
वेद-मंत्रोच्चारण से विवाह, यज्ञ में आहुति देकर लिए सात फेरे
बुलंदशहर के ऊंचा गांव के किले में विदेशी बारातियों संग डांस करते हुए अफ्रीका से दूल्हा पहुंचा और कैलिफोर्निया से आई दूल्हन के गले में वरमाला डाली. इसके बाद वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ यज्ञ में आहुति देकर सात फेरे लिए. दोनों ने एक दूजे के साथ सात जन्मों तक साथ रहने की कसमें खाईं.
कैलिफोर्निया से भारत आकर की बेटी की शादी
बता दें कि मूल रूप से स्याना के गांव बीटा के रहने वाले मूलचंद त्यागी कैलिफोर्निया में इंजीनियर के पद पर तैनात हैं. वह 1987 में कैलिफोर्निया चले गए थे. उनकी बेटी सृष्टि का विवाह तय हुआ तो उन्होंने अपनी बेटी की शादी की सारी रस्में अपने पैतृक गांव भीटा पहुंचकर भारतीय परंपरा के अनुसार संपन्न कराई. अफ्रीका में रहने वाले मोहित भारद्वाज बारात लेकर भीटा गांव पहुंचे और सृष्टि के साथ शादी रचाई. इस शादी की गांव के लोगों ने जमकर तारीफ कर रहे हैं.
बारात में 12 देश के बाराती हुए शामिल
दूल्हे मोहित भारद्वाज ने बताया कि वह अफ्रीका में पले-बढ़े हैं. अभी कैलिफोर्निया में एप्पल कंपनी में नौकरी करते हैं. दक्षिण अफ्रीका से पूरी बारात लेकर भीटा गांव में सृष्टि को लेने आए हैं. बारात में 12 अलग-अलग देशों के साथी हैं. दूल्हे ने कहा कि उन्हें अपनी शादी भारत में ही करनी थी, क्योंकि देश से उन्हें प्यार है. मेरे माता-पिता दिल्ली के रहने वाले हैं. उन्होंने कहा कि भारत में परिवार है, इसलिए यहीं पर शादी करनी थी.
भारतीय व्यंजन चखकर विदेशी बोले वाह!
12 से अधिक देशों से आए विदेशी मेहमान भारतीय रीति-रिवाज के अनुसार संपन्न कराई गई शादी में शरीक हुए. सभी विदेशी मेहमानों ने भारतीय संस्कृति की प्रशंसक की. विदेशी मेहमानों के स्वागत में पुष्प वर्षा की गई.देर रात तक चले रीति रिवाज के बाद विवाह संपन्न हुआ. शादी में विदेशी मेहमानों ने भारतीय व्यंजनों का स्वाद चखने के बाद जमकर तारीफ की.