ETV Bharat / state

नसीमुद्दीन सिद्दीकी बोले, पार्कों में सुरक्षित नहीं घूम सकतीं महिलाएं, प्रदेश की कानून व्यवस्था पर कसा तंज

उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी (Uttar Pradesh Congress Committee) के प्रांतीय अध्यक्ष व पूर्व मंत्री नसीमुद्दीन सिद्दीकी (Naseemuddin Siddiqui) ने उत्तर प्रदेश की कानून व्यवस्था पर गंभीर सवाल उठाए हैं. इसके अलावा उन्होंने मुख्यमंत्री योगी की ग्लोबल इन्वेस्टर समिट (Global Investor Summit) की तैयारी पर प्रश्न उठाए. इस दौरान उन्होंने प्रदेश के विकास और अपराध के आंकड़ा पर सरकार को घेरा.

Breaking News
author img

By

Published : Oct 20, 2022, 5:46 PM IST

लखनऊ. उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी (Uttar Pradesh Congress Committee) के प्रांतीय अध्यक्ष व पूर्व मंत्री नसीमुद्दीन सिद्दीकी (Naseemuddin Siddiqui) ने उत्तर प्रदेश की कानून व्यवस्था पर गंभीर सवाल उठाए हैं. इसके अलावा उन्होंने मुख्यमंत्री योगी की ग्लोबल इन्वेस्टर समिट (Global Investor Summit) की तैयारी पर प्रश्न उठाए. इस दौरान उन्होंने प्रदेश के विकास और अपराध के आंकड़ा पर सरकार को घेरा.

नसीमुद्दीन सिद्दीकी ने कहा कि प्रदेश की बात अलग राजधानी में भी महिलाएं सुरक्षित नहीं हैं. राजधानी के पार्क भी सुरक्षित नहीं हैं. जहां महिलाएं सुबह शाम टहलती हैं, जबकि पार्कों के बगल में ही पुलिस चौकियां भी हैं. इसके बावजूद दुष्कर्म जैसे जघन्य अपराध हो रहे हैं. राजधानी में बीते एक सप्ताह में दिन दहाडे़ दुष्कर्म (rape) की चार घटनाएं हुईं. इसके अलावा आजम़गढ, सुल्तानपुर, लखीमपुर, अंबेड़करनगर एवं गाजियाबाद में गैंगरेप की घटनाएं हुईं.

नसीमुद्दीन ने कहा कि चुनाव के पहले गृह मंत्री अमित शाह ने आकर कहा था कि उत्तर प्रदेश में महिलाएं रात के 12 बजे घर से बाहर सुरक्षित निकल सकती हैं. इसके इतर प्रदेश में अपराधी खुलेआम अपराधों को अंजाम दे रहे हैं. प्रदेश में जंगलराज जैसी स्थिति है. प्रदेश के विभिन्न जनपदों में आए दिन महिलाओं के साथ जघन्य घटनाएं हो रही हैं. प्रदेश की योगी सरकार कानून व्यवस्था के नाम पर सिर्फ ढिंढोरा पीट रही है. आलम यह है कि अपराधियों एवं माफिया के भय से पीड़ित व पीड़ित महिलाएं रिपोर्ट लिखवाने भी नहीं जा रही हैं. इसके अलावा कई मामले महिलाओं को थाने से भगाने के भी सामने आए हैं.

यह भी पढ़ें : ऊर्जा मंत्री एके शर्मा बोले, उपभोक्ताओं को खुद मीटर रीडिंग लेने के लिए किया जाएगा प्रोत्साहित


नसीमुद्दीन ने कहा कि एनसीआरबी की रिपोर्ट के अनुसार उत्तर प्रदेश अपराध के मामलों में नंबर एक है. वहीं मुख्यमंत्री उप्र में अपराध कम होने का भ्रामक आंकड़ा पेश कर रहे हैं. प्रदेश के विकास के लिए मुख्यमंत्री योगी ग्लोबल ईन्वेस्टर समिट के लिए अमेरिका में रोड शो करने जा रहे हैं, मगर प्रदेश की कानून व्यवस्था को दुरुस्त किए बिना विदेशी निवेशकों (foreign investors) को उत्तर प्रदेश में लाना संभव नहीं है.

यह भी पढ़ें : ओपी राजभर को लेकर ब्रजेश पाठक के बयान पर अनिल राजभर का निशाना, बोले-ऐसे होगा फैसला

लखनऊ. उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी (Uttar Pradesh Congress Committee) के प्रांतीय अध्यक्ष व पूर्व मंत्री नसीमुद्दीन सिद्दीकी (Naseemuddin Siddiqui) ने उत्तर प्रदेश की कानून व्यवस्था पर गंभीर सवाल उठाए हैं. इसके अलावा उन्होंने मुख्यमंत्री योगी की ग्लोबल इन्वेस्टर समिट (Global Investor Summit) की तैयारी पर प्रश्न उठाए. इस दौरान उन्होंने प्रदेश के विकास और अपराध के आंकड़ा पर सरकार को घेरा.

नसीमुद्दीन सिद्दीकी ने कहा कि प्रदेश की बात अलग राजधानी में भी महिलाएं सुरक्षित नहीं हैं. राजधानी के पार्क भी सुरक्षित नहीं हैं. जहां महिलाएं सुबह शाम टहलती हैं, जबकि पार्कों के बगल में ही पुलिस चौकियां भी हैं. इसके बावजूद दुष्कर्म जैसे जघन्य अपराध हो रहे हैं. राजधानी में बीते एक सप्ताह में दिन दहाडे़ दुष्कर्म (rape) की चार घटनाएं हुईं. इसके अलावा आजम़गढ, सुल्तानपुर, लखीमपुर, अंबेड़करनगर एवं गाजियाबाद में गैंगरेप की घटनाएं हुईं.

नसीमुद्दीन ने कहा कि चुनाव के पहले गृह मंत्री अमित शाह ने आकर कहा था कि उत्तर प्रदेश में महिलाएं रात के 12 बजे घर से बाहर सुरक्षित निकल सकती हैं. इसके इतर प्रदेश में अपराधी खुलेआम अपराधों को अंजाम दे रहे हैं. प्रदेश में जंगलराज जैसी स्थिति है. प्रदेश के विभिन्न जनपदों में आए दिन महिलाओं के साथ जघन्य घटनाएं हो रही हैं. प्रदेश की योगी सरकार कानून व्यवस्था के नाम पर सिर्फ ढिंढोरा पीट रही है. आलम यह है कि अपराधियों एवं माफिया के भय से पीड़ित व पीड़ित महिलाएं रिपोर्ट लिखवाने भी नहीं जा रही हैं. इसके अलावा कई मामले महिलाओं को थाने से भगाने के भी सामने आए हैं.

यह भी पढ़ें : ऊर्जा मंत्री एके शर्मा बोले, उपभोक्ताओं को खुद मीटर रीडिंग लेने के लिए किया जाएगा प्रोत्साहित


नसीमुद्दीन ने कहा कि एनसीआरबी की रिपोर्ट के अनुसार उत्तर प्रदेश अपराध के मामलों में नंबर एक है. वहीं मुख्यमंत्री उप्र में अपराध कम होने का भ्रामक आंकड़ा पेश कर रहे हैं. प्रदेश के विकास के लिए मुख्यमंत्री योगी ग्लोबल ईन्वेस्टर समिट के लिए अमेरिका में रोड शो करने जा रहे हैं, मगर प्रदेश की कानून व्यवस्था को दुरुस्त किए बिना विदेशी निवेशकों (foreign investors) को उत्तर प्रदेश में लाना संभव नहीं है.

यह भी पढ़ें : ओपी राजभर को लेकर ब्रजेश पाठक के बयान पर अनिल राजभर का निशाना, बोले-ऐसे होगा फैसला

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.