लखनऊ: योगी सरकार ने लखनऊ बदायूं एवं गोरखपुर जिले में उत्तर प्रदेश पुलिस बल की एक-एक महिला बटालियन के गठन का निर्णय लिया है. एक महिला वाहिनी के गठन के लिए कुल 1262 पद सृजित किए जाने हैं और तीनों जिलो के बटालियन में कुल मिलाकर तीन हजार 786 पद सृजित किये जायेंगे.
अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश अवस्थी ने यहां जारी एक बयान में बताया कि प्रत्येक महिला बटालियन में सेनानायक का एक, उप सेनानायक तीन, सहायक सेनानायक नौ, शिविर पाल एक, निरीक्षक 24, उपनिरीक्षक 75, मुख्य आरक्षी 108, आरक्षी 842, एसआई (क्लर्क) पांच, एएसआई 10, चतुर्थ श्रेणी 16 व अन्य चतुर्थ श्रेणी के 57 पद होंगे.
आउटसोर्सिंग से चतुर्थ श्रेणी के 57, चिकित्सा अधिकारी एक, फार्मासिस्ट दो, रेडियो निरीक्षक एक, रेडियो अनुरक्षण केंद्र अधिकारी 12, प्रधान परिचालक 33, सहायक परिचालक दो, कार्यशाला सहायक एक और संदेश वाहक के दो, कुल मिलाकर 1262 पद सृजित किए जाने हैं.
इसे भी पढ़ें :-
मेडिकल कॉलेजों के निर्माण में गड़बड़ी, एजेंसियों के खिलाफ कार्रवाई के दिए निर्देश