लखनऊ: राजधानी के थाना माल पुलिस ने शनिवार को एक महिला को अवैध कच्ची शराब बेचते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है. जिनके पास अवैध देशी कच्ची शराब बरामद हुई है. इसके खिलाफ आबकारी अधिनियम के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत कर आवश्यक कार्रवाई की जा रही है.
अवैध शराब बेचते हुए महिला गिरफ्तार
अवैध देसी कच्ची शराब के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान में पुलिस ने एक महिला को शराब बेचते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है. जिसके पास से मौके से दस लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद की है. पकड़े गई महिला का नाम राजरानी पत्नी राजाराम है. इसके खिलाफ आबकारी अधिनियम के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत कर आवश्यक कार्रवाई की जा रही है.
इंस्पेक्टर माल राम सिंह ने बताया कि थाना माल के थरी गांव की एक महिला को अवैध देसी कच्ची शराब के साथ पकड़ा गया हैं. क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले गांव में जहां भी अवैध शराब बनाई व बेंची जाती है, उन्हें बख्शा नहीं जाएगा. उन सभी के खिलाफ यह अभियान लगातार जारी रहेगा. माल पुलिस ने अवैध शराब बेचते हुए एक महिला को गिरफ्तार किया है. जिसके विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत कर आवश्यक कार्रवाई की जा रही है.