लखनऊ: राजधानी लखनऊ का केजीएमयू उच्च चिकित्सा और शिक्षा संस्थानों में शुमार है लेकिन यहां पर महिलाओं की सुरक्षा पर लगातार सवाल समय-समय खड़े होते रहे हैं. राजधानी के किंग जॉर्ज मेडिकल कॉलेज के गांधी वार्ड के सीसीटीवी फुटेज में मेडिसिन विभाग के डॉ. शरद चंद्रा डंडा लेकर घूमते दिखाई दिए, जिसके आधार चौक कोतवाली में मुकदमा दर्ज हुआ था और डॉक्टर को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया.
महिला ने दर्ज कराई एफआईआर
मामला केजीएमयू के मेडिसिन विभाग का है, जहां पर एक सप्ताह पहले महिला ने चौक कोतवाली में एफआईआर दर्ज कराई थी. इसके बाद अब डॉक्टर को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है. महिला ने शिकायत पत्र में आरोप लगाया कि डॉक्टर शरद चंद्र उसको ढाई सालों से लगातार परेशान कर रहे थे. कभी आधी रात में व्हाट्सएप पर वीडियो कॉल करते हैं तो कभी सोशल साइट्स पर मैसेज करते हैं. कई बार मेडिसिन विभाग में हाथापाई और गाली-गलौज करने लगते थे.
पहले भी होती रही है ऐसी घटनाएं
केजीएमयू परिसर में महिलाओं के साथ दुष्कर्म की घटनाएं नई नहीं है. बीते दिनों की केजीएमयू के असिस्टेंट प्रोफेसर ने यूनिवर्सिटी के अधिकारियों और कर्मचारियों पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया था. उसने इस संबंध में पुलिस से शिकायत भी की थी और रिपोर्ट दर्ज नहीं होने पर पुलिस आयुक्त से गुहार भी लगाई थी.
असिस्टेंट प्रोफेसर ने की कुलपति से शिकायत
असिस्टेंट प्रोफेसर का आरोप था कि उन्हें 18 जनवरी को सेवा संबंधित मामले में चल रही जांच को ले करके बुलाया गया था. वह कुलपति कार्यालय की बोर्ड में पहुंची उस वक्त कुलपति नहीं थे. बोर्ड के एक सदस्य ने उनसे अश्लील तरीके से बात की. इसके बाद वह कार्यवृत्त लेकर वहां मौजूद कुलपति के लिए सहायक के पास गई तो उन्होंने भी अश्लीलता की. इसी तरह की तमाम अश्लील घटनाएं असिस्टेंट प्रोफेसर के साथ हुई. इससे संबंधित शिकायत कुलपति से की गई, लेकिन मामले पर कोई कार्रवाई नहीं हुई.
ये भी पढ़ें- लखनऊ में मिला दूसरा कोरोना वायरस संक्रमित मरीज