लखनऊ: जिले में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या दिन पर दिन बढ़ती जा रही है. लखनऊ का जिला प्रशासन हर एक मोर्चे पर मुस्तैदी से डटा है. विकास भवन में राज्य मंत्री ग्राम विकास आनंद स्वरूप शुक्ला ने सफाई कर्मचारियों को पर्सनल प्रोटेक्शन इक्विपमेंट (पीपीई) किट और मास्क बांटा. कोरोना के बढ़ते प्रकोप के बीच ये कर्मचारी योद्धा बनकर लोगों की मदद कर रहे हैं.
मुख्य विकास अधिकारी मनीष बंसल ने बताया कि गंगा स्वयं सहायता समूह द्वारा तैयार की गई पीपीई किट की कीमत 550 रुपये है. उन्होंने बताया कि महिलाएं खादी और सूती कपड़े से करीब 1.50 लाख मास्क तैयार कर चुकी हैं. इस समूह में करीब 500 महिलाएं काम कर रही हैं.
मनीष बंसल ने बताया कि खादी से बने इस मास्क की यह विशेषता है कि इसको बार-बार धोकर प्रयोग किया जा सकता है. सभी आठ विकास खंडों के विभिन्न ग्रामों में मास्क और पीपीई किट बनाने का कार्य युद्ध स्तर पर चल रहा है.