लखनऊः मामला महानगर का है. जहां दो दिन पहले पूजा यादव नाम की एक महिला दारोगा ने सीपी सिंह नामक ट्रैवल एजेंट के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई थी. जिसमें कहा गया था कि ट्रैवल एजेंट उसकी कार वापस नहीं कर रहा है. एफआईआर के बाद महिला दरोगा ने डीआईजी टेलीकॉम अनिल कुमार के घर से गाड़ी बरामद की है. डीआईजी के यहां से गाड़ी बरामद होने के बाद मामला हाईलाइट हुआ. जिसके बाद लखनऊ पुलिस के आला अधिकारी इस मामले को लेकर हरकत में है.
पढ़ें- आज़मगढ़: बच्चा चोरी की अफवाह फैलाने वालों पर बड़ी कार्रवाई, 7 गिरफ्तार
एक साल पहले ट्रैवल एजेंट को गाड़ी किराए पर थी
- मामला महानगर थाने का है.
- जहां एक महिला दारोगा की गायब कार डीआईजी के आवास से मिली.
- महिला दारोगा ने 2 दिन पहले ही सीपी सिंह नामक ट्रैवल एजेंट के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई थी.
- सीओ महानगर ने बताया डीआईजी टेलीकॉम का कहना है कि ट्रैवल एजेंट उनका जानने वाला है.
- लिहाजा वह उनके बंगले पर गाड़ी खड़ी करके चला गया था.
- जिसके बाद पुलिस की मौजूदगी में महिला दरोगा को गाड़ी सुपुर्द कर दी गई है.
2 दिन पहले महिला दरोगा ने एक ट्रैवल एजेंट जिसकी केआरबी नाम की कंपनी है के खिलाफ गाड़ी न देने की शिकायत दर्ज कराई थी. जिसके बाद जांच चल रही थी. इसी बीच महिला दारोगा ने बताया कि गाड़ी डीआईजी टेलीकॉम के बंगले पर खड़ी है. जिसके बाद पुलिस की मौजूदगी में महिला दरोगा को गाड़ी सुपुर्द कर दी गई है.
-अशोक कुमार सिंह, एसएचओ महानगर