लखनऊ: काकोरी में शौहर के वलीमा कार्यक्रम में पहुंचकर पहली पत्नी ने जमकर हंगामा किया. विरोध करने पर दोनों पक्षों में मार-पीट हो गई. मौके पर पहुंची पुलिस दोनों पक्षों को थाने ले आई. पुलिस ने महिला की तहरीर पर पति, सास और भाई के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है.
इंस्पेक्टर काकोरी जितेंद्र बहादुर सिंह के अनुसार, पहिया आजम पुर गांव निवासी तौकीर से ठाकुरगंज के अलमास सिटी निवासी गजाला परवीन की दिसंबर 2016 में शादी हुई थी. दहेज की मांग को लेकर दोनों में विवाद हुआ. इसका मामला फैमिली कोर्ट में चल रहा है. इधर, तौकीर ने 8 जनवरी को दूसरी शादी कर ली.
शादी के बाद 10 जनवरी की रात में काकोरी के दुर्गागंज स्थित मैरिज लॉन में वलीमा कार्यक्रम चल रहा था. इसकी सूचना मिलने पर पहली पत्नी परिवारीजनों संग मैरिज लॉन पहुंच गई. उसने वहां जमकर हंगामा किया. इस दौरान दोनों पक्षो में मारपीट भी हुई. मौके पर पहुंची पुलिस दोनों को थाने ले आई.
यह भी पढ़ें: गृह कलेश में विवाहिता ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, परिजनों ने लगाया ये आरोप
पीड़िता ने बताया कि उसकी एक 4 वर्षीय बच्ची है. उसकी वह खुद देख-रेख करती है. हम दोनों में तलाक भी नहीं हुआ है. दहेज की मांग को लेकर हुए विवाद का मामला फैमिली कोर्ट में विचाराधीन है. इसके बावजूद तौकीर ने दूसरी महिला से शादी कर ली. इंस्पेक्टर जितेन्द्र बाहदुर सिंह ने बताया कि महिला की तहरीर पर सास, पति और भाई के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप