ETV Bharat / state

Woman Raped in Lucknow : नौकरी के चक्कर में गंवाई आबरू, कोर्ट के आदेश पर छह महीने बाद पुलिस ने लिखा मुकदमा - Case registered on orders of court

लखनऊ में जॉब इंटरव्यू के बहाने एक महिला को बुलाकर नशीला कोल्ड्रिंक पिलाकर उसकी अस्मत लूटने (Woman Raped in Lucknow) का मामला सामने आया है. यह मामला कोर्ट के आदेश पर चौक पुलिस ने दर्ज किया है.

c
c
author img

By

Published : Jan 30, 2023, 7:15 AM IST

लखनऊ : नौकरी दिलाने के नाम पर कोल्डड्रिंक में नशीला पदार्थ देकर महिला के साथ दुष्कर्म का मामला कोर्ट के आदेश पर चौक पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है. महिला के अनुसार आरोपी नौकरी लगवाने की बात कह कर उसे 16 जुलाई 2022 को चौक मेडिकल चौराहे बुलाया था. जहां से इंटरव्यू कराने के बहाने साथ ले गया. रास्ते में नशीला कोल्ड ड्रिंक पिलाया. जिसके बाद आरोपी ने बेहोशी की हालत में उसके साथ दुष्कर्म किया. होश में आने पर जब पीड़िता ने विरोध किया तो आरोपी ने उसके साथ मारपीट की और वहां से भगा दिया.

पीड़िता के अनुसार उसने चौक कोतवाली में तहरीर दी थी, लेकिन पुलिस ने मुकदमा नहीं लिखा और वहां से लौटा दिया गया. इसके बाद पीड़िता ने न्याय के लिए कोर्ट की शरण ली. कोर्ट ने चौक पुलिस को मुकदमा दर्ज करने के आदेश दिए. इसके बाद चौक पुलिस ने रविवार को एफआईआर दर्ज की है. जानकारी के मुताबिक माल निवासी एक महिला ने चौक कोतवाली में मड़ियांव निवासी राजेश खन्ना के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है.

इंस्पेक्टर चौक प्रशांत मिश्र ने बताया कि महिला ने कोर्ट में अर्जी दायर की थी. इसके आधार पर राजेश खन्ना के खिलाफ दुराचार का मुकदमा दर्ज किया गया है. महिला ने नौकरी दिलाने के बहाने नशीला कोल्ड ड्रिंक पिलाकर दुष्कर्म का आरोप लगाया है. महिला द्वारा लगाए गए सभी आरोपों की जांच शुरू कर दी गई है. आरोपी की तलाश की जा रही है.

लखनऊ : नौकरी दिलाने के नाम पर कोल्डड्रिंक में नशीला पदार्थ देकर महिला के साथ दुष्कर्म का मामला कोर्ट के आदेश पर चौक पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है. महिला के अनुसार आरोपी नौकरी लगवाने की बात कह कर उसे 16 जुलाई 2022 को चौक मेडिकल चौराहे बुलाया था. जहां से इंटरव्यू कराने के बहाने साथ ले गया. रास्ते में नशीला कोल्ड ड्रिंक पिलाया. जिसके बाद आरोपी ने बेहोशी की हालत में उसके साथ दुष्कर्म किया. होश में आने पर जब पीड़िता ने विरोध किया तो आरोपी ने उसके साथ मारपीट की और वहां से भगा दिया.

पीड़िता के अनुसार उसने चौक कोतवाली में तहरीर दी थी, लेकिन पुलिस ने मुकदमा नहीं लिखा और वहां से लौटा दिया गया. इसके बाद पीड़िता ने न्याय के लिए कोर्ट की शरण ली. कोर्ट ने चौक पुलिस को मुकदमा दर्ज करने के आदेश दिए. इसके बाद चौक पुलिस ने रविवार को एफआईआर दर्ज की है. जानकारी के मुताबिक माल निवासी एक महिला ने चौक कोतवाली में मड़ियांव निवासी राजेश खन्ना के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है.

इंस्पेक्टर चौक प्रशांत मिश्र ने बताया कि महिला ने कोर्ट में अर्जी दायर की थी. इसके आधार पर राजेश खन्ना के खिलाफ दुराचार का मुकदमा दर्ज किया गया है. महिला ने नौकरी दिलाने के बहाने नशीला कोल्ड ड्रिंक पिलाकर दुष्कर्म का आरोप लगाया है. महिला द्वारा लगाए गए सभी आरोपों की जांच शुरू कर दी गई है. आरोपी की तलाश की जा रही है.

यह भी पढ़ें : Acid Attack In Lucknow : घर में घुसकर मां-बेटे पर तेजाब से हमला, एडीसीपी ने कहा जल्द पकड़े जाएंगे आरोपी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.