लखनऊ: संशोधित मोटर व्हीकल एक्ट 2019 की नई दरें लागू होने के बाद पूरे देश से चेकिंग के दौरान पुलिसकर्मी व आम लोगों के बीच विवाद की खबरें आ रही हैं. इसी बीच राजधानी लखनऊ में चेकिंग के दौरान पुलिस की एक महिला के साथ अभद्रता करने का मामला सामने आया है. घटना रविवार रात की है, जब गाड़ी चेकिंग के दौरान महिला और पुलिस के बीच विवाद हो गया. इसी बीच पुलिस ने महिला के भाई की पिटाई कर दी, जिसके बाद आक्रोशित महिला ने कैसरबाग में जमकर हंगामा किया.
महिला ने एक महिला पुलिसकर्मियों द्वारा उसकी पिटाई करने का आरोप भी लगाया. महिला के साथ पुलिस की अभद्रता को देखकर आस-पास के लोग भी मौके पर जुट गए, जिसके बाद भारी संख्या में मौजूद लोगों ने पुलिस के खिलाफ नारेबाजी की. मामले को बढ़ता देख पुलिस ने बल प्रयोग कर वहां से लोगों को खदेड़ा.
पढ़ें- लखनऊः ट्यूबवेल टेक्निकल एंप्लाइज एसोसिएशन में पदाधिकारियों के चुनाव को लेकर छिड़ी जंग
वहीं इस पूरे मामले पर पुलिस के अधिकारी कुछ भी बोलने से बचते नजर आए. सीओ कैसरबाग अमित कुमार राय से जब इस संदर्भ में सवाल पूछे गए तो उन्होंने कोई जवाब नहीं दिया.