लखनऊ : राजधानी के गोमतीनगर थाना क्षेत्र स्थित हुसडिया चौराहे के पास मंगलवार रात सड़क हादसे में एक महिला घायल हो गई. पुलिस उन्हें तुरंत अस्पताल ले गई, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई.
तेज रफ्तार बाइक से हादसा
जानकारी के मुताबिक, मंगलवार रात मांसरा देवी (40 साल) हुसडिया चौराहे के पास सड़क किनारे जा रही थीं. पीछे से आ रहे बाइक सवार ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी. वह घायल होकर गिर पड़ीं. मौके पर पहुंचीं महिला एसीपी श्वेता श्रीवास्तव ने अपनी सरकारी गाड़ी से उनको लोहिया अस्पताल में भर्ती कराया.
देर रात मौत
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक, मांसरा देवी की देर रात करीब दो बजे इलाज के दौरान मौत हो गई. परिजनों ने मामले में कोई तहरीर नहीं दी है.