ETV Bharat / state

लॉकडाउन: बच्चे को गोद में लिए पैदल सूरत से इलाहाबाद जा रही महिला

मजदूरों को लॉकडाउन में कितनी परेशानियां हो रही हैं, इसकी एक बानगी इंदौर के पास देखने को मिला. जहां एक महिला एक हाथ में बच्चे को गोद लेकर और दूसरे हाथ से बैग खींचते हुए पैदल ही सूरत से इलाहाबाद की तरफ जा रही है. यह वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.

surat to allahabad women workers walking
surat to allahabad women workers walking
author img

By

Published : May 5, 2020, 8:18 PM IST

लखनऊ: लॉकडाउन में सबसे अधिक समस्या मजदूरों को उठानी पड़ रही है. लोग हजारों किलोमीटर पैदल चलकर अपने घर जाने को मजबूर हैं. ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. जिसमें एक महिला मजदूर एक हाथ में बच्चा और दूसरे हाथ में बैग उठाकर तेज धूप में पैदल ही अपने घर के लिए निकल गई है.

महिला का कहना है कि वह सूरत से इलाहाबाद जा रही है. लॉकडाउन के चलते फैक्ट्रियां बंद होने के कारण रोजगार नहीं है. इतने पैसे नहीं थे कि वहां रहकर गुजारा किया जा सके. इसलिए वह पैदल ही घर को निकल गई है. महिला के साथ अन्य 14 लोग भी पैदल ही इलाहाबाद जा रहे हैं. इस दौरान उन्हें रास्ते में खाने पीने की चीजें भी नहीं मिल रही.

यह वीडियो जब अपर आयुक्त के पास पहुंचा उन्होंने तत्काल मामले की जानकारी सीएसआई को दी. जिसके बाद तत्काल महिला को भोजन कराया गया. उसे एक ट्रक के जरिए भोपाल भेजा गया.

इसे भी पढ़ें: लॉकडाउन ने छुड़ा दी शराब, जौनपुर के कई परिवार सरकार को दे रहे धन्यवाद

लखनऊ: लॉकडाउन में सबसे अधिक समस्या मजदूरों को उठानी पड़ रही है. लोग हजारों किलोमीटर पैदल चलकर अपने घर जाने को मजबूर हैं. ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. जिसमें एक महिला मजदूर एक हाथ में बच्चा और दूसरे हाथ में बैग उठाकर तेज धूप में पैदल ही अपने घर के लिए निकल गई है.

महिला का कहना है कि वह सूरत से इलाहाबाद जा रही है. लॉकडाउन के चलते फैक्ट्रियां बंद होने के कारण रोजगार नहीं है. इतने पैसे नहीं थे कि वहां रहकर गुजारा किया जा सके. इसलिए वह पैदल ही घर को निकल गई है. महिला के साथ अन्य 14 लोग भी पैदल ही इलाहाबाद जा रहे हैं. इस दौरान उन्हें रास्ते में खाने पीने की चीजें भी नहीं मिल रही.

यह वीडियो जब अपर आयुक्त के पास पहुंचा उन्होंने तत्काल मामले की जानकारी सीएसआई को दी. जिसके बाद तत्काल महिला को भोजन कराया गया. उसे एक ट्रक के जरिए भोपाल भेजा गया.

इसे भी पढ़ें: लॉकडाउन ने छुड़ा दी शराब, जौनपुर के कई परिवार सरकार को दे रहे धन्यवाद

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.