लखनऊ: राजधानी में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है. जिले में शुक्रवार को कोरोना वायरस ने एक महिला की जान ले ली. अमीनाबाद थाना क्षेत्र के तहत आने वाले 55 वर्षीय महिला दो दिन पूर्व दोपहर करीब 2:00 बजे घर में अचानक बेहोश हो गई, जिसे ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया. यहां इलाज के दौरान महिला की मौत हो गई.
शुक्रवार देर रात आई रिपोर्ट में महिला की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव पाई गई. ट्रामा सेंटर के इमरजेंसी के उस हिस्से को सैनिटाइज कराया जा रहा है, जहां पर मरीज को भर्ती किया गया था. मृतक महिला के परिजनों का भी सैंपल लेकर उन्हें क्वारंटाइन किया गया है.
शहर में कोरोना से मरने वालों का आंकड़ा तीन पहुंच गया है. 15 अप्रैल को शहर में नया गांव निवासी 64 वर्षीय बुजुर्ग की मौत हुई थी. वहीं, 19 मई को मौलवीगंज निवासी 52 वर्षीय सब्जी विक्रेता की मौत हुई थी. शहर में कोरोना वायरस से मरने वाली पहली महिला मरीज है.
केजीएमयू के प्रवक्ता डॉ. सुधीर सिंह ने बताया कि महिला की मौत कोरोना वायरस की वजह से हुई है. इस बारे में मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय को सूचित कर दिया गया है.