ETV Bharat / state

लखनऊ में ई रिक्शा की टक्कर से महिला की मौत, ट्रक से कुचलकर छात्र की मौत, अन्य हादसों में तीन लोगों की गई जान - यूपी हादसा पांच मौत

लखनऊ में अलग-अलग हादसों में महिला समेत दो लोगों की मौत (two people died) हो गई. वहीं आगरा और फतेहपुर में भी तीन लोगों की जान दुर्घटना में चली गई.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Dec 3, 2023, 5:02 PM IST

लखनऊ : पटियाला की रहने वाली महिला बेटे के साथ रहीमाबाद में अपने भांजे की शादी में शामिल होने लखनऊ आई थीं, तभी तेज रफ्तार ई रिक्शा ने बाइक में जोरदार टक्कर मार दी. हादसे में महिला की मौत हो गई जबकि उसका बेटा घायल हो गया. वहीं दूसरी ओर बाइक से घर जा रहे युवक को ट्रक ने सामने से टक्कर मार दी, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. हादसे के बाद ट्रक चालक मौके से भाग निकला. भाई की शिकायत पर पुलिस ने ट्रक चालक के विरूद्ध मुक़दमा दर्ज कर तलाश कर रही है. दोनों हादसे दुबग्गा थानां क्षेत्र अंतर्गत हुए हैं.

हादसे में जान गंवाने वाली महिला राजकुमारी के भाई टीकाराम के मुताबिक उनकी बहन रहीमाबाद में भांजे की शादी में शामिल होने लखनऊ आई थीं. रविवार को लखनऊ में आदर्श विहार में अपनी बेटी के घर गई थीं जहां से वह बेटे रोहित के साथ बाइक से भांजे के तिलक समारोह के लिए रहीमाबाद जा रही थीं. दुबग्गा में मछली मंडी के पास तेज रफ्तार ई रिक्शा ने पीछे से बाइक में टक्कर मार दी. इससे मां-बेटे सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए. दोनों को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां राजकुमारी की मौत हो गई, रोहित का इलाज चल रहा है.
इंस्पेक्टर अभिनय कुमार वर्मा ने बताया कि ई रिक्शा की टक्कर से महिला की मौत हो गई है. घायल बेटे का इलाज चल रहा है,

उधर , दुबग्गा थानां अंतर्गत ही बाइक से घर लौट रहे युवक को तेज रफ्तार ट्रक ने सामने से टककर मार दी, जिससे उसकी मौत हो गई. मृतक के भाई रजनीश ने बताया कि राजेश ट्रांसपोर्ट नगर में वीवो मोबाइल कंपनी के वेयर हाउस में नौकरी करता था. शनिवार देर रात वह बाइक से घर लौट रहा था, तभी रास्ते मे उसका दोस्त शिवम मिल गया. दोनों एक साथ लौट रहे थे, तभी शिवम रास्ते मे सब्जी खरीदने लगा. देर होने पर राजेश अकेले ही घर चल पड़ा. सीसीटीवी फुटेज में एक ट्रक राजेश की बाइक को टक्कर मारते हुए जाता दिखाई दे रहा है. इंस्पेक्टर अभिनय वर्मा ने बताया कि मृतक राजेश के भाई रजनीश की तहरीर पर ट्रक चालक के ख़िलफ मुकदमा दर्ज किया गया है. सीसीटीवी फुटेज के जरिए तर्क की शिनाख्त की जा रही है.

आगरा में छात्र की दर्दनाक मौत

आगरा में नेशनल हाईवे पर बीते शनिवार को भीषण सड़क हादसे में 6 दर्दनाक मौतों के बाद पुलिस ने ऑटो चालकों के विरुद्ध अभियान चलाया था, लेकिन 24 घंटे के भीतर यह बेअसर साबित हुआ. रविवार सुबह अलग-अलग दो हादसों में एक छात्र की मौत हो गई. जबकि एक व्यक्ति घायल हो गया.

बीते शनिवार को सिकंदरा स्थित गुरू का ताल गुरुद्वारा कट पर ट्रक ने एक ऑटो को चपेट में लेकर 6 लोगों की जान ले ली थीं. वहीं रविवार सुबह थाना एत्माद्दौला अंतर्गत रामबाग स्थित गंगा देवी स्कूल के पास एक तेज रफ्तार अनियंत्रित डम्फर ने पीछे से ऑटो में टक्कर मार दी.ऑटो पलट गया, जिसकी वजह से चालक गंभीर रूप से घायल हो गया. पुलिस ने डम्फर चालक को पकड़ लिया है. थाना ताजगंज अंतर्गत दिगनेर के रोहता मार्ग पर इंटरमीडिएट का छात्र तरुण ठाकुर बाइक से रोहता स्थित कोचिंग के लिए निकला था.नहर के पास उसे कंटेनर ने चपेट में ले लिया. हादसे में छात्र की मौत हो गई.गुस्साए परिजनों ने रास्ता जाम कर हंगामा शुरू कर दिया. पुलिस ने समझा बुझाकर मार्ग खुलवाया.

फतेहपुर में अनियंत्रित ट्रैक्टर पलटा, दो लोगों की मौके पर ही मौत

जिले के के मलवां थाना क्षेत्र के सनगांव आदमपुर रोड पर नसीरपुर बेलवारा के पास हादसे में दो लोगों की मौत हो गई. कई लोग गंभीर रूप से घायल भी हुए हैं. बताते हैं कि नसीरपुर बेलवारा के पास टैन्चर मशीन (पाइप लाइन डालने वाली मशीन) ले जा रहा ट्रैक्टर पलट गया, जिससे दो मजदूरों की मौके पर दर्दनाक मौत हो गई. मृतकों में रामू (25) निवासी राधा नगर और सूरज (27) निवासी बक्सापुर, थाना कोतवाली फतेहपुर हैं. वहीं ट्रैक्टर चालक आशीष व साथ बैठे संजय गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. थानाध्यक्ष मलवां मुकेश कुमार सिंह ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है. शव मोर्चरी भिजवा दिए गए हैं.

यह भी पढ़ें : हापुड़ में भीषण हादसा : बेकाबू कार डिवाइडर पारकर दूसरी कार से टकराई, दो महिलाओं की मौत, अन्य हादसों में पांच की जान गई

यह भी पढ़ें : यूपी में सड़क हादसों में सात लोगों की मौत, 22 लोग घायल

लखनऊ : पटियाला की रहने वाली महिला बेटे के साथ रहीमाबाद में अपने भांजे की शादी में शामिल होने लखनऊ आई थीं, तभी तेज रफ्तार ई रिक्शा ने बाइक में जोरदार टक्कर मार दी. हादसे में महिला की मौत हो गई जबकि उसका बेटा घायल हो गया. वहीं दूसरी ओर बाइक से घर जा रहे युवक को ट्रक ने सामने से टक्कर मार दी, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. हादसे के बाद ट्रक चालक मौके से भाग निकला. भाई की शिकायत पर पुलिस ने ट्रक चालक के विरूद्ध मुक़दमा दर्ज कर तलाश कर रही है. दोनों हादसे दुबग्गा थानां क्षेत्र अंतर्गत हुए हैं.

हादसे में जान गंवाने वाली महिला राजकुमारी के भाई टीकाराम के मुताबिक उनकी बहन रहीमाबाद में भांजे की शादी में शामिल होने लखनऊ आई थीं. रविवार को लखनऊ में आदर्श विहार में अपनी बेटी के घर गई थीं जहां से वह बेटे रोहित के साथ बाइक से भांजे के तिलक समारोह के लिए रहीमाबाद जा रही थीं. दुबग्गा में मछली मंडी के पास तेज रफ्तार ई रिक्शा ने पीछे से बाइक में टक्कर मार दी. इससे मां-बेटे सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए. दोनों को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां राजकुमारी की मौत हो गई, रोहित का इलाज चल रहा है.
इंस्पेक्टर अभिनय कुमार वर्मा ने बताया कि ई रिक्शा की टक्कर से महिला की मौत हो गई है. घायल बेटे का इलाज चल रहा है,

उधर , दुबग्गा थानां अंतर्गत ही बाइक से घर लौट रहे युवक को तेज रफ्तार ट्रक ने सामने से टककर मार दी, जिससे उसकी मौत हो गई. मृतक के भाई रजनीश ने बताया कि राजेश ट्रांसपोर्ट नगर में वीवो मोबाइल कंपनी के वेयर हाउस में नौकरी करता था. शनिवार देर रात वह बाइक से घर लौट रहा था, तभी रास्ते मे उसका दोस्त शिवम मिल गया. दोनों एक साथ लौट रहे थे, तभी शिवम रास्ते मे सब्जी खरीदने लगा. देर होने पर राजेश अकेले ही घर चल पड़ा. सीसीटीवी फुटेज में एक ट्रक राजेश की बाइक को टक्कर मारते हुए जाता दिखाई दे रहा है. इंस्पेक्टर अभिनय वर्मा ने बताया कि मृतक राजेश के भाई रजनीश की तहरीर पर ट्रक चालक के ख़िलफ मुकदमा दर्ज किया गया है. सीसीटीवी फुटेज के जरिए तर्क की शिनाख्त की जा रही है.

आगरा में छात्र की दर्दनाक मौत

आगरा में नेशनल हाईवे पर बीते शनिवार को भीषण सड़क हादसे में 6 दर्दनाक मौतों के बाद पुलिस ने ऑटो चालकों के विरुद्ध अभियान चलाया था, लेकिन 24 घंटे के भीतर यह बेअसर साबित हुआ. रविवार सुबह अलग-अलग दो हादसों में एक छात्र की मौत हो गई. जबकि एक व्यक्ति घायल हो गया.

बीते शनिवार को सिकंदरा स्थित गुरू का ताल गुरुद्वारा कट पर ट्रक ने एक ऑटो को चपेट में लेकर 6 लोगों की जान ले ली थीं. वहीं रविवार सुबह थाना एत्माद्दौला अंतर्गत रामबाग स्थित गंगा देवी स्कूल के पास एक तेज रफ्तार अनियंत्रित डम्फर ने पीछे से ऑटो में टक्कर मार दी.ऑटो पलट गया, जिसकी वजह से चालक गंभीर रूप से घायल हो गया. पुलिस ने डम्फर चालक को पकड़ लिया है. थाना ताजगंज अंतर्गत दिगनेर के रोहता मार्ग पर इंटरमीडिएट का छात्र तरुण ठाकुर बाइक से रोहता स्थित कोचिंग के लिए निकला था.नहर के पास उसे कंटेनर ने चपेट में ले लिया. हादसे में छात्र की मौत हो गई.गुस्साए परिजनों ने रास्ता जाम कर हंगामा शुरू कर दिया. पुलिस ने समझा बुझाकर मार्ग खुलवाया.

फतेहपुर में अनियंत्रित ट्रैक्टर पलटा, दो लोगों की मौके पर ही मौत

जिले के के मलवां थाना क्षेत्र के सनगांव आदमपुर रोड पर नसीरपुर बेलवारा के पास हादसे में दो लोगों की मौत हो गई. कई लोग गंभीर रूप से घायल भी हुए हैं. बताते हैं कि नसीरपुर बेलवारा के पास टैन्चर मशीन (पाइप लाइन डालने वाली मशीन) ले जा रहा ट्रैक्टर पलट गया, जिससे दो मजदूरों की मौके पर दर्दनाक मौत हो गई. मृतकों में रामू (25) निवासी राधा नगर और सूरज (27) निवासी बक्सापुर, थाना कोतवाली फतेहपुर हैं. वहीं ट्रैक्टर चालक आशीष व साथ बैठे संजय गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. थानाध्यक्ष मलवां मुकेश कुमार सिंह ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है. शव मोर्चरी भिजवा दिए गए हैं.

यह भी पढ़ें : हापुड़ में भीषण हादसा : बेकाबू कार डिवाइडर पारकर दूसरी कार से टकराई, दो महिलाओं की मौत, अन्य हादसों में पांच की जान गई

यह भी पढ़ें : यूपी में सड़क हादसों में सात लोगों की मौत, 22 लोग घायल

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.