ETV Bharat / state

पथरी का ऑपरेशन कराने के बाद महिला की अस्पताल में मौत, परिजनों ने लगाया लापरवाही का आरोप - Negligence in Private Hospital

लखनऊ में हरदोई रोड दुबग्गा स्थित एक निजी अस्पताल में महिला की मौत के बाद परिजनों ने खूब हंगामा किया. परिजनों का आरोप है कि अस्पताल के स्टाफ ने पथरी का ऑपरेशन करने और इलाज में लापरवाही बरती. जिससे महिला मरीज की मौत हो गई. पुलिस के अनुसार पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Aug 17, 2023, 2:22 PM IST

लखनऊ : हरदोई रोड दुबग्गा स्थित एक निजी अस्पताल में पथरी का ऑपरेशन कराने के तीन दिन बाद महिला की हालत बिगड़ने पर देर रात मौत हो गई. महिला का पथरी का ऑपरेशन किया गया था. महिला के परिजनों ने अस्पताल प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए हंगामा किया. इसके बाद सूचना पर पहुंची पुलिस ने परिजनों को शांत कराते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है.


पुलिस के मुताबिक राजा बाजार चौक निवासी रेशमा बानो (54) की किडनी में पथरी थी. परिजन ऑपरेशन के लिए हरदोई रोड दुबग्गा स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया था. महिला को डायबिटीज समेत अन्य दिक्कतें थीं. शनिवार को डॉक्टरों ने पथरी का ऑपरेशन किया था. ऑपरेशन के तीन दिन बाद महिला की मौत हो गई. इससे नाराज परिवारीजनों ने इलाज में कोताही बरतने का आरोप लगाया है. परिजनों का आरोप है कि ऑपरेशन के बाद महिला को आईसीयू में रखा गया था और किसी को उससे मिलने नहीं दिया गया जब उसकी तबीयत बिगड़ी तो अस्पताल के डॉक्टरों ने उसे दूसरे अस्पताल में रेफर करने की बात कहने लगे. परिजनों ने अस्पताल के खिलाफ सीएमओ से शिकायत की बात कही है.

इंस्पेक्टर अभिनव वर्मा ने बताया कि हरदोई रोड दुबग्गा स्थित एक निजी अस्पताल में महिला की मौत के बाद परिजनों के हंगामा करने की सूचना मिली थी. मौके पर पहुंच कर लोगों को समझा कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.




यह भी पढ़ें : Watch Video: संभल में युवक को सड़क पर घसीट-घसीटकर बेल्टों और लात-घूंसों से पीटा

लखनऊ : हरदोई रोड दुबग्गा स्थित एक निजी अस्पताल में पथरी का ऑपरेशन कराने के तीन दिन बाद महिला की हालत बिगड़ने पर देर रात मौत हो गई. महिला का पथरी का ऑपरेशन किया गया था. महिला के परिजनों ने अस्पताल प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए हंगामा किया. इसके बाद सूचना पर पहुंची पुलिस ने परिजनों को शांत कराते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है.


पुलिस के मुताबिक राजा बाजार चौक निवासी रेशमा बानो (54) की किडनी में पथरी थी. परिजन ऑपरेशन के लिए हरदोई रोड दुबग्गा स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया था. महिला को डायबिटीज समेत अन्य दिक्कतें थीं. शनिवार को डॉक्टरों ने पथरी का ऑपरेशन किया था. ऑपरेशन के तीन दिन बाद महिला की मौत हो गई. इससे नाराज परिवारीजनों ने इलाज में कोताही बरतने का आरोप लगाया है. परिजनों का आरोप है कि ऑपरेशन के बाद महिला को आईसीयू में रखा गया था और किसी को उससे मिलने नहीं दिया गया जब उसकी तबीयत बिगड़ी तो अस्पताल के डॉक्टरों ने उसे दूसरे अस्पताल में रेफर करने की बात कहने लगे. परिजनों ने अस्पताल के खिलाफ सीएमओ से शिकायत की बात कही है.

इंस्पेक्टर अभिनव वर्मा ने बताया कि हरदोई रोड दुबग्गा स्थित एक निजी अस्पताल में महिला की मौत के बाद परिजनों के हंगामा करने की सूचना मिली थी. मौके पर पहुंच कर लोगों को समझा कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.




यह भी पढ़ें : Watch Video: संभल में युवक को सड़क पर घसीट-घसीटकर बेल्टों और लात-घूंसों से पीटा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.