ETV Bharat / state

सिविल अस्पताल में मोतियाबिंद के ऑपरेशन के बाद महिला की मौत, परिजनों ने काटा हंगामा - लखनऊ लेटेस्ट न्यूज

लखनऊ के सिविल अस्पताल में आंखों की सर्जरी के बाद महिला की मौत मामले में शुक्रवार को परिजनों ने हंगामा किया. परिजनों ने अस्पताल प्रशासन पर इलाज में कोताही का आरोप लगाया तो अस्पताल प्रशासन ने जांच कमेटी गठित कर दी.

सिविल अस्पताल में मोतियाबिंद के ऑपरेशन के बाद महिला की मौत
सिविल अस्पताल में मोतियाबिंद के ऑपरेशन के बाद महिला की मौत
author img

By

Published : Dec 10, 2021, 11:05 PM IST

लखनऊ: सिविल अस्पताल में एक मरीज की मौत के बाद शुक्रवार को परिजनों ने जमकर हंगामा किया. परिजनों ने अस्पताल प्रशासन पर इलाज में कोताही का आरोप लगाया. मामले में अस्पताल प्रशासन की तरफ से जांच कमेटी गठित कर दी गई है.

बता दें कि सिविल अस्पताल के नेत्र रोग विभाग में महिला ने जांच कराई थी. इसमें महिला को मोतियाबिंद होने की पुष्टि हुई थी. ऐसे में डॉक्टर ने ऑपरेशन की सलाह दी थी. शुक्रवार को सर्जरी के बाद महिला की मौत हो गई. इसके बाद परिजनों ने इलाज में कोताही का आरोप लगाते हुए हंगामा किया.

बताया गया कि अलीगंज निवासी मुन्नी देवी को आंखों की रोशनी में समस्या थी. परिजन मरीज को लेकर सिविल अस्पताल पहुंचे. यहां नेत्र रोग विभाग में महिला के आंखों की जांच के साथ साथ ही ब्लड संबंधी जांचें की गईं.

जांच रिपोर्ट के आधार पर डॉक्टर ने मरीज को मोतियाबिंद की पुष्टि की. इसके बाद डॉक्टर ने शुक्रवार को ऑपरेशन की डेट दी. सुबह महिला को ऑपरेशन थियेटर में शिफ्ट किया गया. इसके बाद करीब एक घंटे तक महिला का ऑपरेशन चला.

यह भी पढ़ें- दारोगा ने सीबीसीआईडी के अधिकारियों पर दर्ज कराई एफआईआर, जानें क्या है मामला


ऑपरेशन के बाद 30 मिनट तक महिला पोस्ट ऑपरेटिव वार्ड में रही. इसके बाद मरीज को जनरल वार्ड में शिफ्ट किया गया. यहां घंटेभर बाद मरीज को घबराहट होने लगी. साथ ही उसका ब्लड प्रेशर लो हो गया. मरीज की हालत बिगड़ने पर नर्स ने तुरंत डॉक्टर को बुलाया.

मौके पर पहुंचे डॉक्टर ने जब मरीज को देखा, तब तक मरीज शॉक में चली गई. बेहोश हुई मरीज का पल्स रेट के साथ हार्टबीट भी गड़बड़ हो गया. इसके बाद दूसरे विभाग के डॉक्टरों को बुलाया गया और मरीज को बचाने की कोशिश की गई.

हालांकि डॉक्टर उसे बचाने में कामयाब नहीं हो सके. कुछ ही समय में उसकी सांसें थम गई. इसे लेकर परिजन हंगामा करने लगे और डॉक्टरों पर लापरवाही का आरोप लगाया. सीएमएस डॉ. एसके नंदा ने मामले के जांच के निर्देश दे दिए हैं.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

लखनऊ: सिविल अस्पताल में एक मरीज की मौत के बाद शुक्रवार को परिजनों ने जमकर हंगामा किया. परिजनों ने अस्पताल प्रशासन पर इलाज में कोताही का आरोप लगाया. मामले में अस्पताल प्रशासन की तरफ से जांच कमेटी गठित कर दी गई है.

बता दें कि सिविल अस्पताल के नेत्र रोग विभाग में महिला ने जांच कराई थी. इसमें महिला को मोतियाबिंद होने की पुष्टि हुई थी. ऐसे में डॉक्टर ने ऑपरेशन की सलाह दी थी. शुक्रवार को सर्जरी के बाद महिला की मौत हो गई. इसके बाद परिजनों ने इलाज में कोताही का आरोप लगाते हुए हंगामा किया.

बताया गया कि अलीगंज निवासी मुन्नी देवी को आंखों की रोशनी में समस्या थी. परिजन मरीज को लेकर सिविल अस्पताल पहुंचे. यहां नेत्र रोग विभाग में महिला के आंखों की जांच के साथ साथ ही ब्लड संबंधी जांचें की गईं.

जांच रिपोर्ट के आधार पर डॉक्टर ने मरीज को मोतियाबिंद की पुष्टि की. इसके बाद डॉक्टर ने शुक्रवार को ऑपरेशन की डेट दी. सुबह महिला को ऑपरेशन थियेटर में शिफ्ट किया गया. इसके बाद करीब एक घंटे तक महिला का ऑपरेशन चला.

यह भी पढ़ें- दारोगा ने सीबीसीआईडी के अधिकारियों पर दर्ज कराई एफआईआर, जानें क्या है मामला


ऑपरेशन के बाद 30 मिनट तक महिला पोस्ट ऑपरेटिव वार्ड में रही. इसके बाद मरीज को जनरल वार्ड में शिफ्ट किया गया. यहां घंटेभर बाद मरीज को घबराहट होने लगी. साथ ही उसका ब्लड प्रेशर लो हो गया. मरीज की हालत बिगड़ने पर नर्स ने तुरंत डॉक्टर को बुलाया.

मौके पर पहुंचे डॉक्टर ने जब मरीज को देखा, तब तक मरीज शॉक में चली गई. बेहोश हुई मरीज का पल्स रेट के साथ हार्टबीट भी गड़बड़ हो गया. इसके बाद दूसरे विभाग के डॉक्टरों को बुलाया गया और मरीज को बचाने की कोशिश की गई.

हालांकि डॉक्टर उसे बचाने में कामयाब नहीं हो सके. कुछ ही समय में उसकी सांसें थम गई. इसे लेकर परिजन हंगामा करने लगे और डॉक्टरों पर लापरवाही का आरोप लगाया. सीएमएस डॉ. एसके नंदा ने मामले के जांच के निर्देश दे दिए हैं.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.