लखनऊः राजधानी लखनऊ में हत्या की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं. ताजा मामला काकोरी थाना क्षेत्र का है जहां सोमवार की सुबह एक महिला का खून से लथपथ शव सड़क पर पड़ा होने से हड़कंप मच गया. घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
काकोरी थाना क्षेत्र स्थित बेहटा-बंथरा रोड के नारायणपुर गांव के पास सोमवार को ग्रामीणों ने सड़क पर खून से लथपथ एक महिला का शव देखा. घटना की सूचना मिलते ही इलाके में सनसनी फैल गई है. सूचना पर पुलिस फोर्स मौके पर पहुंची और डॉग स्क्वायड फॉरेंसिक टीम और फिंगरप्रिंट दस्ते को भी बुलाया गया. बताया जा रहा है कि महिला के गले पर धारदार हथियार से वार के निशान है.
महिला की शिनाख्त नहीं
महिला के शव के पास से कोई दस्तावेज नहीं मिला है. अभी तक महिला की शिनाख्त नहीं हो पाई है. पुलिस पूरे मामले की तफ्तीश में जुटी है. डीसीपी साउथ रईस अख्तर ने बताया यह घटना काकोरी थाना क्षेत्र स्थित बेहटा-बंथरा रोड के नारायणपुर गांव की है. यहां पर सड़क किनारे एक अज्ञात महिला का खून से लथपथ शव मिला है. महिला की पहचान कराने की कोशिश की जा रही है. पुलिस ने आशंका जताई है कि महिला की हत्या करके शव को यहां पर फेंका गया है.