ETV Bharat / state

पति को छोड़कर प्रेम विवाह करने वाली महिला ने दे दी जान, धर्म परिवर्तन कर आयशा से बनी थी पूजा - महिला ने की आत्महत्या लखनऊ

राजधानी लखनऊ में एक महिला ने आत्महत्या कर ली. महिला ने 16 साल पहले अपने पहले पति को छोड़कर एक युवक से प्रेम विवाह किया था, जिससे उसके 2 बच्चे हैं.

woman committed suicide
woman committed suicide
author img

By

Published : Apr 2, 2023, 9:33 AM IST

लखनऊः राजधानी के मानकनगर में एक महिला ने आत्महत्या कर ली. पति से झगड़े के बाद महिला ने खुद को कमरे में बंद कर लिया. इसके बाद कमरे में उसका शव मिला. करीब 16 साल पहले महिला ने अपने पहले पति को छोड़कर एक युवक से प्रेम विवाह किया था. इसके लिए उसने अपना धर्म परिवर्तन भी कराया और आयशा से पूजा बन गई. घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पुलिस को कमरे से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला. फिलहाल, पुलिस मामले की जांच कर रही है.

थाना प्रभारी मानकनगर सुभाष चन्द्र सरोज ने बताया कि मानकनगर की कॉलोनी में पूजा (38) का शव उसके कमरे में मिला. पुलिस पूछताछ में पूजा के पति माधव राज ने बताया कि दोनों के बीच किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई थी. इसके बाद उसने उसे और दोनों बच्चों को बाहर निकालकर अंदर से दरवाजा बंद कर लिया. माधव ने फोन किया तो पूजा ने फोन नहीं उठाया. आवाज देने पर भी कोई जवाब नहीं आया. फिर, माधव ने पुलिस को इसकी सूचना दी.

थाना प्रभारी मानकनगर के अनुसार, मौके पर पहुंची पुलिस दरवाजा तोड़कर कमरे के भीतर गई तो कमरे में पूजा का शव मिला. पूछताछ में सामने आया है कि पूजा मूलरूप से आजमगढ़ की रहने वाली थी. 16 साल पहले उसने माधव राज से प्रेम विवाह करने के लिए अपने पति को छोड़ दिया था. इसके बाद धर्म परिवर्तन कर आयशा से पूजा बन गई थी. शादी के बाद से दोनों में झगड़े होते थे. माधवराज का कहना है कि पूजा बहुत जिद्दी थी. माघव ऑटो चलाकर अपने परिवार का पेट पालता था. वो मानकनगर की एक कॉलोनी में किराए के मकान में रहते थे.

ये भी पढ़ेंः दूसरे प्रेमी के साथ मिलकर प्रेमिका ने पहले वाले की कर दी हत्या, संबंध बनाने का डाल रहा था दबाव

लखनऊः राजधानी के मानकनगर में एक महिला ने आत्महत्या कर ली. पति से झगड़े के बाद महिला ने खुद को कमरे में बंद कर लिया. इसके बाद कमरे में उसका शव मिला. करीब 16 साल पहले महिला ने अपने पहले पति को छोड़कर एक युवक से प्रेम विवाह किया था. इसके लिए उसने अपना धर्म परिवर्तन भी कराया और आयशा से पूजा बन गई. घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पुलिस को कमरे से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला. फिलहाल, पुलिस मामले की जांच कर रही है.

थाना प्रभारी मानकनगर सुभाष चन्द्र सरोज ने बताया कि मानकनगर की कॉलोनी में पूजा (38) का शव उसके कमरे में मिला. पुलिस पूछताछ में पूजा के पति माधव राज ने बताया कि दोनों के बीच किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई थी. इसके बाद उसने उसे और दोनों बच्चों को बाहर निकालकर अंदर से दरवाजा बंद कर लिया. माधव ने फोन किया तो पूजा ने फोन नहीं उठाया. आवाज देने पर भी कोई जवाब नहीं आया. फिर, माधव ने पुलिस को इसकी सूचना दी.

थाना प्रभारी मानकनगर के अनुसार, मौके पर पहुंची पुलिस दरवाजा तोड़कर कमरे के भीतर गई तो कमरे में पूजा का शव मिला. पूछताछ में सामने आया है कि पूजा मूलरूप से आजमगढ़ की रहने वाली थी. 16 साल पहले उसने माधव राज से प्रेम विवाह करने के लिए अपने पति को छोड़ दिया था. इसके बाद धर्म परिवर्तन कर आयशा से पूजा बन गई थी. शादी के बाद से दोनों में झगड़े होते थे. माधवराज का कहना है कि पूजा बहुत जिद्दी थी. माघव ऑटो चलाकर अपने परिवार का पेट पालता था. वो मानकनगर की एक कॉलोनी में किराए के मकान में रहते थे.

ये भी पढ़ेंः दूसरे प्रेमी के साथ मिलकर प्रेमिका ने पहले वाले की कर दी हत्या, संबंध बनाने का डाल रहा था दबाव

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.