लखनऊ: पूर्वांचल का मुख्य पर्व छठ का उल्लास अब पूरे देश में दिखाई देने लगा है. शनिवार को प्रदेश की राजधानी लखनऊ में गोमती नदी के घाटों पर व्रती लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी है. इससे पहले प्रदेश के मुखिया योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश की जनता को छठ पर्व की शुभकामनाएं दीं. जिला प्रशासन ने भी इस पर्व को लेकर तमाम तैयारियां की हैं.
ये भी पढ़ें: कहीं लिखा क्राइम ब्रांच कहीं पुलिस विभाग, ऐसे किया छठ घाटों पर कब्जा
पूजा की प्रार्थना छठी मैया ने पूरी की. उनको एक बेटी की प्राप्ति हुई. तब उन्होंने ठान लिया कि अब वह छठ का व्रत रहेंगी. पूजा ने सबसे अच्छी बात कही कि आज के जमाने में बेटी और बेटे में कोई अंतर नहीं रह गया है. उनके लिए बेटी ही बेटे के समान हैं.
सभी तैयारियां हुईं पूरी
व्रत को लेकर पूजा ने सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं. पूजा के घर में उनके सिवाय कोई और छठ का व्रत नहीं रखता.