लखनऊः राजधानी में एक महिला ने अपने पति पर तीन तलाक देने का आरोप लगाया है. मामले की शिकायत करने सोमवार को महिला थाने पहुंची. मामला सहादतगंज थाना क्षेत्र का है.
ये है पूरा मामला
जिले के सहादतगंज थाने में तहरीर देने पहुंची सदफ ने बताया कि वह गोमती नगर की निवासी हैं. सदफ की शादी सावेज से हुई थी. उन्होंने 21 नवंबर 2020 को गोमती नगर थाने में पति और ससुराल वालों के खिलाफ दहेज प्रताड़ना का मुकदमा दर्ज कराया था. इसके बाद सोमवार की शाम पति पर तीन तलाक का आरोप लगाया.
पहले से दर्ज है मुकदमा, नया मुकदमा लिखना असंभव
सहादतगंज इंस्पेक्टर बृजेश यादव के मुताबिक महिला द्वारा अपने पति के खिलाफ तीन तलाक का आरोप लगाते हुए शिकायती पत्र दिया गया है, लेकिन इसकी विवेचना गोमतीनगर पुलिस द्वारा चल रही है. पति-पत्नी के बीच समझौता कराने का प्रयास भी चल रहा है. उन्होंने बताया है पत्नी ने तीन तलाक देने का आरोप लगाया गया है, लेकिन इससे पहले भी गोमती नगर थाने में दहेज प्रताड़ना का मुकदमा दर्ज है. ऐसे में केस से जुड़े मामले में कोई नयी एफआईआर लिखना अभी असंभव है.
इसे भी पढ़ेंः कोविड-19 वैक्सीन की ग्लोबल टेंडर की तारीख 31 मई तक बढ़ी
विवेचना में बढ़ सकती है मुस्लिम महिला विवाह अधिनियम की धारा
इंस्पेक्टर सहादतगंज का कहना है कि इस पूरे मामले की विवेचना गोमती नगर थाने में दर्ज मुकदमे के विवेचक द्वारा की जा रही है. साथ ही इंस्पेक्टर का कहना है कि विवेचक से मिलकर पुराने मुकदमे में दहेज प्रताड़ना में मुस्लिम महिला विवाह अधिनियम के तहत धाराएं बढ़वाई जा सकती हैं. फिलहाल अभी इस मामले की जांच की जा रही है. जांच के बाद ही आगे की कार्रवाई की जा सकती है.