लखनऊ: यूपी विधानसभा के सामने आज फिर एक महिला ने नशीला पदार्थ खाकर आत्महत्या करने का प्रयास किया. आनन-फानन में महिला को पुलिस कस्टडी में लेकर सिविल हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया. राजाजीपुरम निवासी बेबी खान का कहना है कि पुलिस की पताड़ना से परेशान होकर उन्हें ये कदम उठाना पड़ा. बेबी खान ने नाका हिंडोला पुलिस पर रिश्वत लेने का आरोप लगाया है.
पुलिस पर लगाए गंभीर आरोप
यूपी विधानसभा के सामने गुरुवार को फिर एक महिला ने आत्महत्या करने की कोशिश की. ये देखकर मौके पर तैनात सुरक्षाकर्मियों में भगदड़ मच गई. पुलिस ने महिला को कस्टडी में लेकर सिविल हॉस्पिटल में इलाज के लिए भर्ती कराया. यहां महिला का इलाज चल रहा है.
पुलिस की पूछताछ में महिला खुद को राजाजीपुरम की बेबी खान बता रही है. बेबी खान का आरोप है कि नाका हिंडोला पुलिस उसके भाई की गिरफ्तारी को लेकर दबिश दे रही है. जब पुलिस उसके भाई को गिरफ्तार नहीं कर पाई तो बेबी खान को धमकी दे रही है और उसे प्रताड़ित कर रही है.
बेबी का कहना है कि पुलिस की टीम रोज उसके घर आती है. परिवार के साथ अभद्र भाषा का प्रयोग करती है, यही नहीं कई बार तो पुलिस उन्हें थाने ले जाती है और वहां बिना वजह घंटों बिठाए रखती है. एसआई कहते हैं कि अगर तुम्हारा भाई नहीं मिला तो हम तुम्हें ही गिरफ्तार कर लेंगे.
बेबी का कहना है कि अगर मेरे भाई ने कोई अपराध किया है तो उसकी गिरफ्तारी की जाए, लेकिन पुलिस इसके लिए मुझे क्यों परेशान कर रही है. बेबी का कहना है कि अगर पुलिस उन्हें इसी तरह से परेशान करती रही तो वे जहर खाकर आत्महत्या कर लेंगी.