लखनऊ : पारा मेे एक शातिर महिला ज्वैलरी की दुकान से लाखों की ज्वैलरी चोरी करते रंगे हाथ पकड़ी गई है. पूरी घटना सीसीटीवी फुटेज में कैद हो गई है. इसके बाद सराफ ने महिला की तलाशी कराई तो उसके पास से 2 ग्राम से ज्यादा की नथ मिली. सूचना पर पहुंची पुलिस ने महिला को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. महिला पर पहले से एक मुकदमा जेवरों की चोरी का दर्ज है. महिला का नाम अनीता रावत राजाजीपुरम थाना तालकटोरा की रहने वाली है.
पुलिस के अनुसार सोमवार को पारा थाने के अंतर्गत विमल कुमार गुप्ता निवासी कठुरी रकाबगंज निवासी ने सूचना दी कि उनकी पारा बुद्धेश्वर चौराहे स्थित लाला राम गोपाल सर्राफ के नाम से सोने चांदी की दुकान है. सुबह 11 बजे के करीब एक महिला दुकान में आई और सोने के नथ दिखाने के लिए कहा. जेवर दिखाते समय महिला ने नथ चोरी कर ली. शक होने पर दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में देखी तो उसकी तलाशी कराई. महिला के पास से नथ बरामद हुई है. इस सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और महिला को गिरफ्तार कर लिया गया.
पकड़ी गई महिला अनीता रावत पहले भी चोरी के मामलों में जेल जा चुकी है. 15 अक्टूबर 2022 को अशोक सराफ (विकास कुमार शर्मा) निवासी बुद्धेश्वर चौराहा बजरंग बिहार काॅलोनी पारा की दुकान में चोरी के मामले में अनीता का पकड़ा गया था.
एसीपी काकोरी अनिरुद्ध विक्रम सिंह (ACP Kakori Anirudh Vikram Singh) ने बताया कि महिला अनीता रावत शातिर किस्म की चोर है. जिसका काम कीमती सोने के सामान चोरी करना है. कई हफ्तों से अनीता की पुलिस तलाश कर रही थी, जिसको आज गिरफ्तार किया गया है. यह पेशेवर महिला क्षेत्र में घूम घूम कर चोरी की घटना को अंजाम देती थी. महिला के पास से चोरी की पांच नथुनी सोने की बरामद की गई हैं.
यह भी पढ़ें : कपड़ा व्यवसायी की हत्या में शामिल आरोपी गिरफ्तार, 25 जुलाई को हुई थी वारदात