लखनऊ : योगी सरकार को घेरने के लिए कांग्रेस पार्टी हर तरह के हथकंडे अपना रही है. पहले प्रतिज्ञा यात्रा कर कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने भाजपा समेत सभी विपक्षी दलों को अपने मजबूत इरादों का आभास करा दिया और अब प्रदेशभर में कांग्रेसी नेता पैदल यात्रा कर जनता के बीच भाजपा की नीतियों की खामियां बताने की योजना बना रहे हैं.
पार्टी का मानना है कि ऐसा कर वह जनता का रूझान कांग्रेस की ओर लाने में सफल रहेंगे. इस क्रम में 14 से 24 नवंबर तक प्रदेशभर में पदयात्रा निकालने की तैयारी है. इस यात्रा को कांग्रेस पार्टी ने 'महंगाई हटाओ प्रतिज्ञा पदयात्रा' नाम दिया है.
प्रदेश की 403 विधानसभाओं में यह पदयात्रा निकाली जाएगी. पदयात्रा का मुख्य स्लोगन 'भाजपा भगाओ महंगाई हटाओ' रहेगा. हर दिन न्यूनतम 10 किलोमीटर की पदयात्रा होगी. प्रत्येक दिन पदयात्रा न्यूनतम सात ग्राम सभाओं में होकर जाएगी.
महंगाई पर ग्रामीणों के साथ बैठक और कांग्रेसी प्रतिज्ञा पत्रिका का प्रत्येक घर में वितरण होगा. पदयात्रा के रूट पर स्थानीय बाजार में शाम को रोजाना एक नुक्कड़ सभा भी आयोजित की जाएगी. हर दिन की पदयात्रा के बाद एक दिन का विराम होगा. कुल मिलाकर एक विधानसभा में चार टुकड़ों में आठ दिन की पदयात्रा होगी.
इसे भी पढ़ेः कांग्रेस अपने सदस्यता अभियान के लिए 'डिजिटल' प्रक्रिया अपनाएगी
प्रत्येक विधानसभा में न्यूनतम 80 ग्राम सभाओं की कुल 80 किलोमीटर की पदयात्रा होगी जिसमें कुल आठ नुक्कड़ सभाएं होगी. इस तरह पूरे प्रदेश में 32,240 किलोमीटर की पदयात्रा निकाली जाएगी. प्रदेश में 24,180 ग्रामसभा स्तरीय बैठकें होंगी. इसके अलावा प्रदेश में 5000 नुक्कड़ सभाओं का आयोजन किया जाएगा.
17 नवंबर को चित्रकूट में कांग्रेस पार्टी की बड़ी रैली आयोजित होगी. इस रैली में प्रियंका गांधी भी शामिल होंगी. कांग्रेस पार्टी की राष्ट्रीय सचिव और तमाम बड़े नेता अभी से इस रैली की तैयारियों में जुट गए हैं.
बता दें कि इससे पहले झांसी में महिलाओं का सम्मेलन आयोजित होना था. इसमें प्रियंका गांधी को शिरकत करनी थी लेकिन इसकी अनुमति प्रशासन ने नहीं दी.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप
कांग्रेस पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता पंकज तिवारी ने कहा कि 14 से 24 नवंबर तक यह पदयात्रा प्रदेश की सभी 403 विधानसभा सीटों से निकलेगी. कहा कि इस दौरान भाजपा की 'गलत नीतियों' का जनता में प्रचार-प्रसार किया जाएगा. इसके अलावा प्रतिज्ञा यात्रा के पैंफलेट भी वितरित किए जाएंगे.
कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी की प्रतिज्ञा को आम जनता के बीच पहुंचाने के लिए कांग्रेस विचार विभाग की तरफ से गुरुवार को लखनऊ में पदयात्रा निकाली जाएगी. यह पदयात्रा कालीबाड़ी मंदिर से शुरू होगी और शहर के कई इलाकों से होते हुए हजरत अब्बास की दरगाह तक जाएगी.
इस यात्रा से कांग्रेस पार्टी गंगा जमुनी तहजीब का संदेश देने का प्रयास करेगी. यात्रा में कांग्रेस के बड़े नेताओं के शामिल होने की भी संभावना है. सूत्र यह भी बताते हैं कि पार्टी की यूपी प्रभारी प्रियंका गांधी भी इस पदयात्रा में शामिल हो सकतीं हैं.
तमाम यात्राओं को निकालने के बाद कांग्रेस पार्टी अब प्रदेश के अलग-अलग स्थानों से पद यात्रा निकालने का प्लान बना रही है. 11 नवंबर को लखनऊ में कांग्रेस विचार विभाग की तरफ से पदयात्रा निकाली जाएगी. विचार विभाग के चेयरमैन संपूर्णानंद इस पदयात्रा के संयोजक होंगे. इसके अलावा विचार विभाग की पूर्व सचिव शहाना सिद्दीकी और शहर अध्यक्ष उग्रसेन प्रसाद दुबे की तरफ से पदयात्रा का आयोजन किया जा रहा है.
विचार विभाग की तरफ से निकलने वाली इस पद यात्रा को लेकर कांग्रेस पार्टी में काफी चर्चा भी है. माना जा रहा है कि यह पदयात्रा सीधे तौर पर प्रत्याशी की पहचान यात्रा होगी क्योंकि कांग्रेस पार्टी के एक प्रकोष्ठ की तरफ से आयोजित की जा रही है. इसमें पश्चिम विधानसभा सीट से टिकट की दावेदार शहाना सिद्दीकी शामिल हैं.