ETV Bharat / state

यूपी विधानसभा का शीतकालीन सत्र शुरू, नागरिकता संशोधन कानून पर चर्चा की मांग

यूपी विधानसभा का शीतकालीन सत्र शुरू हो गया है. सत्र से ठीक पहले सुबह 9:30 बजे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में कैबिनेट की बैठक बुलाई गई थी. विपक्ष के नेता राम गोविंद चौधरी ने नागरिकता संशोधन कानून पर चर्चा कराने की मांग की. इसके बाद सदन में जबरदस्त हंगामा हुआ. इसके बाद सदन की कार्यवाही 30 मिनट के लिए स्थगित कर दी गई.

etv bharat
मंगलवार से शुरू होगा विधानसभा का शीतकालीन सत्र.
author img

By

Published : Dec 16, 2019, 10:53 PM IST

Updated : Dec 17, 2019, 12:20 PM IST

लखनऊ: यूपी विधानसभा का शीतकालीन सत्र शुरू हो गया है. इस सत्र में योगी सरकार अनुपूरक बजट लाएगी. जैसा माना जा रहा था कि सदन की कार्यवाही हंगामेदार रहेगी, हुआ भी कुछ वैसा ही. विपक्ष के नेता बैनर और पोस्टर के साथ वेल में हंगामा करने लगे जिसके बाद कार्यवाही को 30 मिनट के लिए स्थगित कर दिया गया.

शुरू होगा विधानसभा का शीतकालीन सत्र.


सर्वदलीय बैठक का किया गया आयोजन

कार्य मंत्रणा समिति की बैठक में 17 दिसंबर से 20 दिसंबर तक घोषित कार्यक्रमों के बारे में चर्चा की गई. सत्र के पहले दिन वित्तीय वर्ष 2019-20 के द्वितीय अनुपूरक अनुदान की मांगों का प्रस्तुतीकरण किया जाएगा और अनुपूरक बजट पेश होगा. इसी दिन नियम 103 के अंतर्गत सदन में प्रस्तुत चर्चाधीन प्रस्तावों पर भी चर्चा होगी.

सर्वदलीय बैठक में बहुजन समाज पार्टी के नेता लालजी वर्मा, समाजवादी पार्टी के नेता उज्ज्वल रमण सिंह, कांग्रेस पार्टी की नेता आराधना मिश्रा मोना, अपना दल सोनेलाल के नेता नीलरतन पटेल और सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के नेता कैलाशनाथ सोनकर ने भी अपने-अपने विचार व्यक्त किए और सदन की कार्यवाही को व्यवस्थित ढंग से चलाने में प्रत्येक प्रकार का सहयोग देने का आश्वासन दिया.

सत्र के दिन बढ़ाने की उठी मांग
सभी ने एक स्वर में सदन की कार्यवाही के सत्र के दिनों की संख्या बढ़ाए जाने पर बल दिया. उनका कहना था कि सदन कम से कम दिन चलने से सभी सदस्य अपनी-अपनी बात सदन में नहीं रख पाते. इस कारण भी अवरोध की स्थिति उत्पन्न होती है.

विधानसभा अध्यक्ष ने की सदन को शांतिपूर्ण ढंग से चलाने की अपील
विधानसभा अध्यक्ष हृदय नारायण दीक्षित ने सभी दल के नेताओं से अनुरोध किया कि वे अपना-अपना पक्ष सदन में शालीनता एवं संसदीय मर्यादाओं के अंतर्गत रखें. विधानसभा अध्यक्ष ने दलीय नेताओं को संबोधित करते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश की सामान्य जनता तमाम अपेक्षाओं के साथ विधानसभा की कार्यवाही देखा करती है. विधानसभा की कार्यवाही का जीवंत प्रसारण करने का निश्चय किया गया था.

ये भी पढ़ें: मुख्य सचिव का आदेश: 7 दिन तक सभी डीएम, एसएसपी और एसपी नहीं छोड़ेंगे मुख्यालय

उन्होंने कहा कि जनता इस जीवंत प्रसारण को बड़ी अपेक्षा भरी दृष्टि से देखती है और इसके प्रति उसकी जिज्ञासा भी बढ़ी है. विपक्ष की तरफ से वाद-विवाद और संवाद के माध्यम से सरकार का ध्यान आकृष्ट किया जाता है तो आम जनता को बहुत संतोष होता है.

सभी बातों का जवाब दें सत्ता पक्ष के लोग
संसदीय कार्य मंत्री सुरेश खन्ना ने कहा कि हम सदन की कार्यवाही चलाने के लिए प्रतिबद्ध है. उन्होंने कहा कि हम भी चाहेंगे कि सत्ता पक्ष के लोग सभी बातों का जवाब दें. इसके पूर्व समाधान दिवस सस्टेनेबल डेवलपमेंट गोल्स पर सदन में चर्चा की जा चुकी है, जिसके सार्थक परिणाम निकले हैं.

ये भी पढ़ें: डेढ़ माह तक रद्द रहेंगी कई ट्रेनें, कई के रूट बदले

सुरेश खन्ना ने कहा कि संविधान दिवस पर सदन में विशेष सत्र की नई परंपरा डाली गई है. हम चाहते हैं कि सदन में हर एक मिनट का सदुपयोग हो. इस सत्र में अनुपूरक बजट भी लाया जाएगा.

लखनऊ: यूपी विधानसभा का शीतकालीन सत्र शुरू हो गया है. इस सत्र में योगी सरकार अनुपूरक बजट लाएगी. जैसा माना जा रहा था कि सदन की कार्यवाही हंगामेदार रहेगी, हुआ भी कुछ वैसा ही. विपक्ष के नेता बैनर और पोस्टर के साथ वेल में हंगामा करने लगे जिसके बाद कार्यवाही को 30 मिनट के लिए स्थगित कर दिया गया.

शुरू होगा विधानसभा का शीतकालीन सत्र.


सर्वदलीय बैठक का किया गया आयोजन

कार्य मंत्रणा समिति की बैठक में 17 दिसंबर से 20 दिसंबर तक घोषित कार्यक्रमों के बारे में चर्चा की गई. सत्र के पहले दिन वित्तीय वर्ष 2019-20 के द्वितीय अनुपूरक अनुदान की मांगों का प्रस्तुतीकरण किया जाएगा और अनुपूरक बजट पेश होगा. इसी दिन नियम 103 के अंतर्गत सदन में प्रस्तुत चर्चाधीन प्रस्तावों पर भी चर्चा होगी.

सर्वदलीय बैठक में बहुजन समाज पार्टी के नेता लालजी वर्मा, समाजवादी पार्टी के नेता उज्ज्वल रमण सिंह, कांग्रेस पार्टी की नेता आराधना मिश्रा मोना, अपना दल सोनेलाल के नेता नीलरतन पटेल और सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के नेता कैलाशनाथ सोनकर ने भी अपने-अपने विचार व्यक्त किए और सदन की कार्यवाही को व्यवस्थित ढंग से चलाने में प्रत्येक प्रकार का सहयोग देने का आश्वासन दिया.

सत्र के दिन बढ़ाने की उठी मांग
सभी ने एक स्वर में सदन की कार्यवाही के सत्र के दिनों की संख्या बढ़ाए जाने पर बल दिया. उनका कहना था कि सदन कम से कम दिन चलने से सभी सदस्य अपनी-अपनी बात सदन में नहीं रख पाते. इस कारण भी अवरोध की स्थिति उत्पन्न होती है.

विधानसभा अध्यक्ष ने की सदन को शांतिपूर्ण ढंग से चलाने की अपील
विधानसभा अध्यक्ष हृदय नारायण दीक्षित ने सभी दल के नेताओं से अनुरोध किया कि वे अपना-अपना पक्ष सदन में शालीनता एवं संसदीय मर्यादाओं के अंतर्गत रखें. विधानसभा अध्यक्ष ने दलीय नेताओं को संबोधित करते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश की सामान्य जनता तमाम अपेक्षाओं के साथ विधानसभा की कार्यवाही देखा करती है. विधानसभा की कार्यवाही का जीवंत प्रसारण करने का निश्चय किया गया था.

ये भी पढ़ें: मुख्य सचिव का आदेश: 7 दिन तक सभी डीएम, एसएसपी और एसपी नहीं छोड़ेंगे मुख्यालय

उन्होंने कहा कि जनता इस जीवंत प्रसारण को बड़ी अपेक्षा भरी दृष्टि से देखती है और इसके प्रति उसकी जिज्ञासा भी बढ़ी है. विपक्ष की तरफ से वाद-विवाद और संवाद के माध्यम से सरकार का ध्यान आकृष्ट किया जाता है तो आम जनता को बहुत संतोष होता है.

सभी बातों का जवाब दें सत्ता पक्ष के लोग
संसदीय कार्य मंत्री सुरेश खन्ना ने कहा कि हम सदन की कार्यवाही चलाने के लिए प्रतिबद्ध है. उन्होंने कहा कि हम भी चाहेंगे कि सत्ता पक्ष के लोग सभी बातों का जवाब दें. इसके पूर्व समाधान दिवस सस्टेनेबल डेवलपमेंट गोल्स पर सदन में चर्चा की जा चुकी है, जिसके सार्थक परिणाम निकले हैं.

ये भी पढ़ें: डेढ़ माह तक रद्द रहेंगी कई ट्रेनें, कई के रूट बदले

सुरेश खन्ना ने कहा कि संविधान दिवस पर सदन में विशेष सत्र की नई परंपरा डाली गई है. हम चाहते हैं कि सदन में हर एक मिनट का सदुपयोग हो. इस सत्र में अनुपूरक बजट भी लाया जाएगा.

Intro:लखनऊ: हंगामेदार होगा यूपी विधानसभा सत्र, कल सुबह 11 बजे शुरू होगी सदन की कार्यवाही

लखनऊ। यूपी विधानसभा का शीतकालीन सत्र 17 दिसंबर से शुरू हो रहा है। इस सत्र में योगी सरकार अनुपूरक बजट लाएगी। सत्र आरंभ होने से पहले की सारी तैयारियां पूरी कर ली गयी हैं। सोमवार को कार्यमंत्रणा समिति की बैठक हुई और उसके बाद सर्वदलीय बैठक बुलाई गई। बैठक में विधानसभा अध्यक्ष और संसदीय कार्य मंत्री सुरेश खन्ना ने विपक्षी दलों से बिना व्यवधान सदन की कार्यवाही संचालित करने में सहयोग की अपील की। वहीं विपक्ष का रवैया देखकर यह साफ है कि सदन हंगामेदार होगा।


Body:अनुपूरक बजट होगा पेश

कार्य मंत्रणा समिति की बैठक में 17 दिसंबर से 20 दिसंबर तक घोषित कार्यक्रमों के बारे में चर्चा की गयी। सत्र के पहले दिन वित्तीय वर्ष 2019-20 के द्वितीय अनुपूरक अनुदान की मांगों का प्रस्तुतीकरण होगा। अनुपूरक बजट पेश होगा। इसी दिन नियम 103 के अंतर्गत सदन में प्रस्तुत चर्चाधीन प्रस्तावों पर भी चर्चा होगी। 18 दिसंबर को निधन के निर्देश लिए जाएंगे। 19 दिसंबर को द्वितीय अनुपूरक अनुदान ऊपर चर्चा, विचार, मतदान एवं विनियोग विधेयक का पुरःस्थापन विचार एवं पारण होगा। वहीं 20 दिसंबर को अन्य मदों के साथ विधायकों के प्रस्तुतीकरण और पारण का कार्य संपन्न होगा। इसके बाद आवश्यकतानुसार कार्य मंत्रणा समिति पुनः बैठेगी।

सत्र के दिन बढ़ाने की उठी मांग

सर्वदलीय बैठक में बहुजन समाज पार्टी के नेता लालजी वर्मा, समाजवादी पार्टी के नेता उज्ज्वल रमण सिंह, कांग्रेस पार्टी की नेता आराधना मिश्रा मोना, अपना दल सोनेलाल के नेता नीलरतन पटेल एवं सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के नेता कैलाशनाथ सोनकर ने भी अपने-अपने विचार प्रकट किए और सदन की कार्यवाही को व्यवस्थित ढंग से चलाने में प्रत्येक प्रकार का सहयोग देने का आश्वासन दिया। सभी ने एक स्वर में सदन की कार्यवाही के सत्र के दिनों की संख्या बढ़ाए जाने पर बल दिया उनका कहना था कि सदन कम से कम दिन चलने से सभी सदस्य अपनी अपनी बात सदन में नहीं रख पाते इस कारण भी अवरोध की स्थिति उत्पन्न होती है।

बाईट-विधानसभा अध्यक्ष हृदय नारायण दीक्षित ने सभी दल के नेताओं से अनुरोध किया कि वे अपना-अपना पक्ष सदन में शालीनता एवं संसदीय मर्यादाओं के अंतर्गत रखें। अध्यक्ष ने दलीय नेताओं को संबोधित करते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश की सामान्य जनता तमाम अपेक्षाओं के साथ विधानसभा की कार्यवाही देखा करती है। विधानसभा की कार्यवाही का जीवंत प्रसारण करने का निश्चय किया गया था। जनता इस जीवंत प्रसारण को बड़ी अपेक्षा भरी दृष्टि से देखती है। इसके प्रति जिज्ञासा भी बढ़ी है। सुंदर बहस विपक्ष की तरफ से हो रही होती है, विपक्ष की तरफ से वाद विवाद संवाद के माध्यम से सरकार का ध्यान आकृष्ट किया जाता है तो आम जनता को बहुत संतोष होता है।

बाईट-संसदीय कार्य मंत्री सुरेश खन्ना ने कहा कि हम सार्थक रचनात्मक पर विचार विमर्श को बढ़ावा के साथ अधिकतम चर्चा अधिक से अधिक दिनों तक सदन की कार्यवाही चलाने के लिए प्रतिबद्ध है। हम भी चाहेंगे कि सत्ता पक्ष के लोग सभी बातों को जवाब दें इसके पूर्व समाधान दिवस सस्टेनेबल डेवलपमेंट गोल्स पर सदन में चर्चा हो चुकी है। सार्थक परिणाम निकले हैं संविधान दिवस पर सदन में विशेष सत्र की नई परंपरा डाली गई हमसे चाहते हैं कि सदन में लेकर एक मिनट का सदुपयोग हो। सत्र में अनुपूरक बजट भी लाए जाएगा।

दिलीप शुक्ला, 9450663213


Conclusion:
Last Updated : Dec 17, 2019, 12:20 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.