लखनऊ: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने एक बड़ा फैसला किया है. यूपी सरकार ने किसानों की आय दोगुनी करने के लिए वाइनरी इकाइयां लगाने की रणनीति तैयार की है. इससे जहां एक ओर वाइन उद्योग को बढ़ावा मिलेगा, वहीं दूसरी ओर किसानों की उपज का उचित मूल्य उन्हें मिल सकेगा. प्रदेश में उद्योगों की स्थापना से रोजगार के नये अवसर भी बढ़ेंगे और सरकार को वाइन की बिक्री से राजस्व भी मिल सकेगा.
यूपी सरकार के अपर मुख्य सचिव आबकारी संजय आर भूसरेड्डी की मानें तो देश के महाराष्ट्र राज्य के नासिक और पुणे में कई वाइनरी इकाइयां स्थापित की जा चुकी हैं. इसके अच्छे परिणाम आए हैं, किसानों की आय को बढ़ाने में ये काफी मददगार साबित हो रहें हैं. इसे देखते हुए उत्तर प्रदेश में वाइनरी इकाई स्थापित करने का निर्णय लिया गया है. वाइनरी स्थापित करने से संबंधित नियमावली 1961 और फिर वर्ष 2001 में घोषित की जा चुकी है.अब इसे अमली जामा पहनाने का समय आ गया है.
![अपर मुख्य सचिव आबकारी संजय आर भूसरेड्डी](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/up-luc-03-excise-department-7209868_29092021155850_2909f_1632911330_907.jpg)
इसे भी पढ़ें- ओणम पर केरलवासियों ने 750 करोड़ रुपये की शराब पी