लखनऊ: राजधानी से एक रईसजादे का घिनौना चेहरा सामने आया है. यहां एक आलोक नाम के युवक ने एक युवती को प्रेम जाल में फंसाकर पहले शादी की फिर उसे प्रताड़ित करने लगा. बाद में युवती को आलोक के काले कारनामों के बारे में जानकारी हुई तो उसने पुलिस में तहरीर देकर न्याय की गुहार लगाई. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
इसे भी पढ़ें: कर्बला ने सभी धर्मों के लिए शुरू की निशुल्क शव वाहन सेवा
क्या है पूरा मामला?
दरअसल, पूर्वांचल के बस्ती जिले की रहने वाली एक युवती लखनऊ में गोमती नगर में अकेले रहकर एमबीए की पढ़ाई कर रही थी, युवती की मानें तो फरवरी 2021 में फेसबुक के जरिए उसकी दोस्ती गोंडा निवासी आलोक पांडे नाम के लड़के से हुई. आलोक गोंडा के एक बड़े कांट्रैक्टर का बेटा है. आलोक के पास महंगी कार लखनऊ में 6 से अधिक फ्लैट है. यही वजह थी कि युवती आलोक के प्रेम जाल में फंस गई और उसके साथ हैदराबाद जाकर शादी कर ली. शादी के बाद दोनों पति-पत्नी की तरह लखनऊ के गोमतीनगर स्थित ओमेक्स के एक फ्लैट में रहने लगे. शादी के कुछ दिन बीतने के बाद आलोक की हरकतों में बदलाव देख युवती सहम गई.
नशे में चूर होकर रातभर की पार्टी
एक दिन आलोक अपनी महिला मित्रों के साथ नशे में धुत होकर रातभर पार्टी करता रहा. इसी दौरान युवती को आलोक की अलमारी से मादक द्रव्य पदार्थ (हीरोइन, एलएसडी, चरस और गांजा) भारी मात्रा में मिले तो उसके होश उड़ गए. आलोक का फोन चेक करने पर पता चला कि वह नशीले पदार्थों की सप्लाई दिल्ली व गुड़गांव और कई बड़े शहरों में अपने एजेंटों के जरिए करता है.
मामले की जांच में जुटी पुलिस
परेशान युवती ने आलोक की शिकायत पुलिस से की और पूरी आपबीती बताई. पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. सुशांत गोल्फ सिटी के इंस्पेक्टर बृजेंद्र सिंह का कहना है कि पीड़िता की तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है. आरोपी आलोक की तलाश की जा रही है.