लखनऊः लखनऊ के मड़ियांव थाना (Madianv Police Station) अंतर्गत बीती 7 सितंबर को संदिग्ध परिस्थितियों में अखिलेश वर्मा उर्फ सम्राट की हत्या हुई थी. इसके बाद से पत्नी और उसका प्रेमी फरार था. पुलिस ने क्राइम ब्रांच की मदद से हत्यारोपी राहुल गिरी निवासी सुल्तानपुर व नेहा वर्मा निवासी विकासनगर को गिरफ्तार कर लिया.
पुलिस के मुताबिक पूछताछ में राहुल गिरी ने बताया कि वह मृतक अखिलेश वर्मा उर्फ सम्राट के साथ चावल बेचने का काम करता है .अखिलेश वर्मा पैर से विकलांग था, इस कारण उसका अखिलेश वर्मा के घर पर आना जाना रहता था. इस दौरान अखिलेश वर्मा की पत्नी से उसके प्रेम संबंध हो गए. अखिलेश को जब इसका पता चला तो वह पत्नी को प्रताड़ित करने लगा. इसके बाद दोनों ने मिलकर उसे रास्ते से हटाने की प्लानिंग की. 6 सितंबर को अखिलेश वर्मा के घर में कौशल गिरी, अखिलेश की पत्नी व राहुल गिरी ने शराब पी और नशे की हालत में होने के बाद एक दूसरे से विवाद होने लगा.
इसके बाद कौशल गिरी ने बहाने से अखिलेश को घैला क्षेत्र की तरफ बुलाया. वहां राहुल गिरी ने नेहा वर्मा की मदद से अखिलेश वर्मा की गला घोट कर हत्या कर दी और बाइक से रौंदकर फरार हो गए.डीसीपी उत्तरी कासिम आब्दी ने बताया कि बीते 7 सितंबर को मड़ियाव थाना अंतर्गत युवक की हत्या कर शव को फेंक कर दोनों फरार हो गए थे. छानबीन के बाद राहुल गिरी और नेहा वर्मा को गिरफ्तार किया गया है. वारदात में इस्तेमाल बाइक बरामद कर ली गई है. फरार कौशल गिरी की तलाश की जा रही है.
ये भी पढ़ेंः सीएम योगी पहुंचे जौनपुर, सपा कार्यकर्ता ने दिखाया काला झंडा
ये भी पढ़ेंः सरकारी स्कूलों की भ्रष्टाचार, महज 9 महीने में टूट गया लाखों का फर्नीचर