लखनऊः कोरोना वायरस को लेकर पूरे देश भर में खौफ के बादल छाए हुए हैं. ऐसे में केंन्द्र और राज्य सरकार इस महामारी से निपटने के तमाम प्रयास कर रही है. कोरोना के संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए पूरे देश में लॉकडाउन है. वहीं दूसरी ओर लॉकडाउन के समय कुछ व्यापारी रोजमर्रा की वस्तुओं को बाजार की तय कीमत से अधिक दाम पर बेच रहे हैं.
लखनऊ में रोजमर्रा की वस्तुओं की बढ़ी कीमत
राजधानी लखनऊ के बाजारों में जरूरी वस्तुओं की कीमत कई गुना बढ़ गई है. इसके कारण गुरुवार को राजधानी के गोमती नगर इलाके में कई बाजार बंद दिखाई दिए. थोक बाजार में बढ़ी महंगाई की वजह से दुकानदार दुकान खोलने से कतरा रहे हैं.
जिला प्रशासन के आदेश के बाद भी दुकानें रहीं बंद
राजधानी लखनऊ में कोरोना के चलते जिला प्रशासन की ओर से रोजमर्रा के सामान की दुकानों को खोले जाने का स्पष्ट निर्देश दिए गए हैं. लेकिन इसके बाद भी गुरुवार को अधिकतर दुकानें बंद दिखाई दीं. दुकानदारो का कहना है कि थोक बाजार से माल महंगा मिल रहा है. ज्यादातर थोक दुकानदारों ने माल के दाम को कई गुना बढ़ा दिया है.
ये भी पढ़ें: कृषि मंत्री ने कोरोना रिलीफ पैकेज को सराहा, बोले-हर वर्ग को मिलेगी राहत
सामाजिक संगठनों ने महंगाई के खिलाफ उठाई आवाज
गुरुवार को राजधानी लखनऊ में गोमती नगर इलाके में लॉकडाउन के समय बढ़ी महंगाई से अधिकतर दुकानें बंद रहीं. इसी के चलते 'जन कल्याण समिति' और 'सिविल डिफेंस' के कार्यकर्ताओं ने बढ़ी महंगाई के खिलाफ आंदोलन छेड़ दिया है. जन कल्याण महासमिति के सचिव रूप कुमार शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि दुकानदारों ने दो बड़ी समस्याएं बताई हैं.
ग्राहकों के सोशल डिस्टेंसिंग को लागू न करने की बात कही है. दूसरी बड़ी समस्या दुकानदारों को थोक बाजार से कई गुना महंगा माल मिलने की है. समस्या का समाधान करने के लिए सिविल डिफेंस के कार्यकर्ता और स्थानीय पुलिस सहयोग करने को तैयार है. महासमिति के मंडलायुक्त और जिलाधिकारी से इस बारे में बात की है. उम्मीद है समस्या का जल्द ही समाधान हो जाएगा.