ETV Bharat / state

लखनऊ: उमरिया में आग लगने से डेढ़ सौ बीघा गेहूं की फसल जलकर राख - लखनऊ न्यूज

लखनऊ के बख्शी का तालाब तहसील क्षेत्र के उमरिया गांव में शनिवार की दोपहर खेतों में आग लगने से किसानों की कई बीघा गेहूं की फसल जलकर राख हो गई. फायर स्टेशन से करीब 20 किलोमीटर की दूरी तय करके जब तक दमकल मौके पर पहुंचा तब तक कई बीघा गेहूं की फसल जल चुकी थी.

आग लगने से डेढ़ सौ बीघा गेहूं की फसल जलकर राख.
author img

By

Published : Apr 27, 2019, 8:31 PM IST

लखनऊ: राजधानी के बख्शी का तालाब तहसील क्षेत्र के उमरिया गांव में शनिवार को किसानों के खेतों में आग लग गई. जिससे किसानों की डेढ़ सौ बीघे गेंहूं की फसल जलकर राख हो गई. फायर स्टेशन से करीब 20 किलोमीटर की दूरी तय करके जब तक दमकल मौके पर पहुंचा तब तक हवा के तेज झोंकों ने सब कुछ राख कर दिया था.

आग लगने से डेढ़ सौ बीघा गेहूं की फसल जलकर राख.

उमरिया गांव के पश्चिम में विश्रामपुर गांव के मध्य गेहूं के खेतों में शनिवार को करीब एक बजे आग लग गई. खेतों में आग की लपटें देखकर ग्रामीणों ने पेंड़ों की टहनियों और पंपिंग सेट चलाकर आग बुझाने की कोशिश की. लेकिन हवा के तेज झोंकों के कारण आग की लपटें आसमान छूने लगीं और देखते ही देखते आग ने सैकडों बीघे गेंहूं की फसल को पूरी तरह अपनी आगोश में ले लिया.

ग्रामीणों के मुताबिक विश्रामपुर के निकट वायरलेस में तैनात दरोगा एके सिंह का फार्म हाउस है. फार्म के नौकर ने बीड़ी पीकर फेंक दिया हवा तेज चलने की वजह से बींड़ी की चिंगारी आग की लपटों में तब्दील हो गई. ग्रामीणों की सूचना पर छठामील स्थित बीकेटी फायर स्टेशन से जब तक आग बुझाने की दो गाड़ियां मौके पर पहुंची तब तक करीब डेढ़ सौ बीघे गेहूं की फसल जलकर राख हो चुकी थी.

इसी बीच ग्रामीणों ने फार्म के एक नौकर रामधार को पकड़कर उसकी पिटाई कर दी इसकी सूचना पर पहुंचे डायल 100 के पुलिसकर्मियों से ग्रामीण उलझ गये. इटौंजा के इंस्पेक्टर महेश चंद और बीकेटी के इंस्पेक्टर अमरनाथ वर्मा ने मौके पर पहुंचकर ग्रामीणों को शांत कराया.

एसडीएम प्रफुल्ल कुमार त्रिपाठी ने बताया कि तहसीलदार को फसल नुकसान का आकलन कराने के निर्देश दिये हैं. आकलन रिपोर्ट के आधार ओर किसानों को क्षतिपूर्ति की रकम दी जायेगी.

लखनऊ: राजधानी के बख्शी का तालाब तहसील क्षेत्र के उमरिया गांव में शनिवार को किसानों के खेतों में आग लग गई. जिससे किसानों की डेढ़ सौ बीघे गेंहूं की फसल जलकर राख हो गई. फायर स्टेशन से करीब 20 किलोमीटर की दूरी तय करके जब तक दमकल मौके पर पहुंचा तब तक हवा के तेज झोंकों ने सब कुछ राख कर दिया था.

आग लगने से डेढ़ सौ बीघा गेहूं की फसल जलकर राख.

उमरिया गांव के पश्चिम में विश्रामपुर गांव के मध्य गेहूं के खेतों में शनिवार को करीब एक बजे आग लग गई. खेतों में आग की लपटें देखकर ग्रामीणों ने पेंड़ों की टहनियों और पंपिंग सेट चलाकर आग बुझाने की कोशिश की. लेकिन हवा के तेज झोंकों के कारण आग की लपटें आसमान छूने लगीं और देखते ही देखते आग ने सैकडों बीघे गेंहूं की फसल को पूरी तरह अपनी आगोश में ले लिया.

ग्रामीणों के मुताबिक विश्रामपुर के निकट वायरलेस में तैनात दरोगा एके सिंह का फार्म हाउस है. फार्म के नौकर ने बीड़ी पीकर फेंक दिया हवा तेज चलने की वजह से बींड़ी की चिंगारी आग की लपटों में तब्दील हो गई. ग्रामीणों की सूचना पर छठामील स्थित बीकेटी फायर स्टेशन से जब तक आग बुझाने की दो गाड़ियां मौके पर पहुंची तब तक करीब डेढ़ सौ बीघे गेहूं की फसल जलकर राख हो चुकी थी.

इसी बीच ग्रामीणों ने फार्म के एक नौकर रामधार को पकड़कर उसकी पिटाई कर दी इसकी सूचना पर पहुंचे डायल 100 के पुलिसकर्मियों से ग्रामीण उलझ गये. इटौंजा के इंस्पेक्टर महेश चंद और बीकेटी के इंस्पेक्टर अमरनाथ वर्मा ने मौके पर पहुंचकर ग्रामीणों को शांत कराया.

एसडीएम प्रफुल्ल कुमार त्रिपाठी ने बताया कि तहसीलदार को फसल नुकसान का आकलन कराने के निर्देश दिये हैं. आकलन रिपोर्ट के आधार ओर किसानों को क्षतिपूर्ति की रकम दी जायेगी.

Intro:लखनऊ/बख्शी का तालाब :
राजधानी के बख्शी का तालाब तहसील क्षेत्र के उमरिया गांव के बाहर शनिवार को किसानों के खेतों में आग का कहर इस कदर बरपा कि देखते ही देखते तमाम किसानों के खेतों में गेंहूं की फसल जलकर राख हो गई। फायर स्टेशन से करीब 20 किलोमीटर की दूरी तय करके जब तक दमकल मौके पर पहुंचा तब तक हवा के तेज झोंकों ने सब कुछ राख कर दिया। उमरिया गांव राजधानी के बख्शी का तालाब इलाके में बाराबंकी जिले की सीमा से सटा है। Body:उमरिया गांव के पश्चिम में विश्रामपुर गांव के मध्य खेतों में दिन में करीब एक बजे के आसपास गेंहूं की फसलें धू धू कर जलने लगीं। खेतों में आग की लपटें देखकर ग्रामीणों ने पेंड़ों की टहनियों और पंपिंग सेट चलाकर आग बुझाने लगे। लेकिन हवा के तेज झोंकों के आगे किसी की एक न चली आग की लपटें आसमान छूने लगीं और देखते ही देखते आग ने भयंकर रूप धारण कर लिया सैकडों बीघे गेंहूं की फसल को पूरी तरह अपनी आगोश में ले लिया। ग्रामीणों के मुताबिक विश्रामपुर के निकट वायरलेस में तैनात दरोगा एके सिंह का फार्म हाउस है। उसी फार्म में कंपाइन मशीन से गेंहूं की फसल की कटाई हुई थी। जहां फार्म के नौकर द्वारा बीड़ी पीकर उसे फेंक दिया। हवा तेज चलने की वजह से बींड़ी की चिंगारी आग की लपटों में तब्दील हो गई। ग्रामीणों की सूचना पर छठामील स्थित बीकेटी फायर स्टेशन से जब तक आग बुझाने की दो गाड़ियां मौके पर पहुंची तब तक करीब डेढ़ सौ बीघे गेंहूं की फसल जलकर राख हो चुकी थी। इसी बीच ग्रामीणों ने फार्म के एक नौकर रामधार को पकड़कर उसकी पिटाई कर दी इसकी सूचना पर पहुंचे डायल 100 के पुलिसकर्मियों से ग्रामीण उलझ गये। इटौंजा के इंस्पेक्टर महेश चंद और बीकेटी के इंस्पेक्टर अमरनाथ वर्मा ने मौके पर पहुंचकर ग्रामीणों को शांत कराया। इस अग्निकांड में उमरिया गांव के किसान समसुद्दीन की 15 बीघे,चंदा की आठ बीघे,मोहम्मद अली की नौ बीघे,अहमद अली की 16,उस्मान की नौ,सुहेल की छह, अमीर अली की 12, शकील की 15, बब्ली की पांच,जमीर की पांच,सइदुम, मोबीन की पांच पांच,वहीद की 20 सब्दीक की आठ,शकीना अमिर की छह छह, कमालू की आठ बीघे गेंहूं की फसल जलकर राख हो ग ई। वहीं विश्रामपुर के किसान हरिनाम की नौ, कमलेश की छह राकेश की इतनी ही तथान दिनेश राम लखन की छह बीघे फसक का नुकसान हुआ है। एसडीएम प्रफुल्ल कुमार त्रिपाठी ने बताया तहसीलदार को फसल नुकसान का आकलन कराने के निर्देश दिये हैं। आकलन रिपोर्ट के आधार ओर किसानों को क्षतिपूर्ति की रकम दी जायेगी।
Conclusion:नीरज सिंह राठौर मोबाइल नंबर 9005958677
लखनऊ/बख्शी का तालाब :
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.