लखनऊ: आगरा एक्सप्रेस-वे पर हुए हादसे में एक ही परिवार के 4 और 2 अन्य लोगों की मौत हो गई. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को मेडिकल कॉलेज में भेजा. जानकारी के अनुसार, लखनऊ से मेहंदीपुर बालाजी दर्शन करने जा रहे परिवार की कार लखनऊ-आगरा एक्सप्रेसवे पर तालग्राम थाना इलाके में एक्सप्रेस-वे पर खड़े ट्रक में टकरा गई. जिसमें 6 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. सूचना मिलते ही यूपीडा कर्मी व पुलिस मौके पर पहुंची.
मरने वालों में लखनऊ के बुधडिया थाना काकोरी निवासी ज्ञानेंद्र यादव (32) पुत्र भइयालाल, कलिया खेडा निवासी, सोनू यादव (31) पुत्र नेमीलाल यादव, प्रमोद यादव (35) पुत्र जंगी यादव, सतेन्द्र यादव (18) पुत्र गोपी यादव, सूरज (15) पुत्र अभिमन्यु, मोहित (36) पुत्र राजकुमार शामिल हैं.
शवों को कार से निकालकर भेजा गया मेडिकल कॉलेज
मौके पर पहुंची पुलिस ने कार के अंदर फंसे लोगों के शवों को कड़ी मशक्कत के बाद निकलवाया और मेडिकल पहुंचाया. साथ ही मृतकों के परिजनों को घटना की जानकारी दी.
हादसे के बाद गांव में मातम
लखनऊ से जयपुर बालाजी दर्शन करने जा रहे लोगों की कार सड़क हादसे का शिकार हो गई. मृतकों में 4 लोग लखनऊ के थाना सरोजनीनगर और 2 लोग काकोरी थाने अंतर्गत एक लोग बुधरिया और एक लोग पान खेड़ा के रहने वाले थे. हादसे की जानकारी मिलते ही गांव और आसपास के इलाके में हड़कंप मचा हुआ है. वहीं, परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है. हादसे में 4 लोग विवाहित जिसमें प्रमोद यादव, मोहित यादव और ज्ञानेंद्र यादव, सोनू यादव की शादी हो चुकी थी. वहीं सूरज और सत्येन्द्र अविवाहित थे.
इसे भी पढे़ं- तेज रफ्तार वाहन ने स्कॉर्पियो को मारी टक्कर, दो की मौत, तीन घायल