लखनऊ: राजधानी के सिविल अस्पताल में एक नया फर्जीवाड़ा सामने आया है. हैकरों ने सिविल अस्पताल की वेबसाइट को हैक करके 15 साल पहले मृत हुई महिला का फर्जी मृत्यु प्रमाण पत्र बना दिया. इस पूरे मामले पर सिविल अस्पताल ने कार्रवाई करते हुए एफआईआर दर्ज कराई है.
सिविल अस्पताल में ऑनलाइन सिस्टम से जन्म-मृत्यु प्रमाण पत्र जारी होते हैं. इसके लिए सरकारी वेबसाइट के जरिये आवेदन लिया जाता है. यहां सभी मेडिकल सर्टिफिकेट भी ऑनलाइन जारी होते हैं. जानकारी के अनुसार फूल बाग कॉलोनी कुर्सी रोड निवासी निर्मला देवी का देहांत 2005 में हो गया था, लेकिन हैकरों ने सिविल अस्पताल की वेबसाइट को हैक करके फर्जी डेथ सर्टिफिकेट बना डाला.
इसे भी पढ़ें- रणजीत बच्चन हत्याकांड: पुलिस कमिश्नर सुजीत पांडेय ने किया खुलासा, दूसरी पत्नी स्मृति घटना की मास्टर मांइड
कर्मचारियों का रिकॉर्ड मिलाते वक्त पूरा मामला सामने आया. जब वेबसाइट हैक कर फर्जी मृत्यु प्रमाण पत्र जारी किए जाने की भनक लगी तो हड़कंप मच गया. अस्पताल में मौतों का रिकॉर्ड खंगाला जिसमें उक्त महिला का कोई रिकॉर्ड ही नहीं मिला. वेबसाइट पर अपलोड नंबर से पता चला कि महिला की मौत 15 साल पहले हो चुकी है.