लखनऊ: राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने डॉ. भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय आगरा द्वारा आयोजित 'रिवर्स माइग्रेशन एंड रूलर डेवलपमेंट इन उत्तर प्रदेश' विषय पर अपने विचार रखे. वेबीनार के माध्यम से संबोधित करते हुए आनंदीबेन पटेल ने कहा कि 'एक जनपद-एक उत्पाद’ की तर्ज पर ‘एक जिला-एक फसल' विशेष योजना पर अमल करने की जरूरत हैै.
'गांवों पर करना होगा ध्यान केंद्रित'
राज्यपाल ने कहा कि हमें शहरों के साथ-साथ अपने गांव के विकास पर भी ध्यान केंद्रित करना होगा. आज भी हमारी लगभग 70 प्रतिशत आबादी गांवों में रहती है. ग्रामीण क्षेत्रों में विद्यालय, चिकित्सालय, विद्युत व्यवस्था, पक्की सड़क एवं परिवहन आदि की व्यवस्था कर विकास की रूपरेखा तैयार की जा सकती है.
राज्यपाल ने कहा कि कृषकों के लिए खेती हेतु सिंचाई एवं बिजली, खाद एवं उनके उत्पाद को सुरक्षित रखने हेतु कोल्ड स्टोरेज की व्यवस्था उपलब्ध होनी चाहिए. उन्होंने कहा कि गांव में कुटीर एवं हस्तशिल्प उद्योग को बढ़ावा देना होगा.
'नहीं जाना पड़ेगा दूसरे राज्य'
राज्यपाल ने कहा कि 'एक जनपद एक उत्पाद' की तर्ज पर 'एक जिला एक फसल' विशेष योजना पर अमल करने की जरूरत है. इस पर आधारित उद्योगों की स्थापना से बड़े पैमाने पर स्थानीय स्तर पर ही न केवल लोगों को रोजगार उपलब्ध होंगे, बल्कि उन्हें गांव से शहरों में रोजगार की तलाश हेतु नहीं जाना पड़ेगा.
'किसानों की आय में हो वृद्धि'
राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने कहा कि किसानों की आमदनी में वृद्धि हेतु हमें जीरो बजट खेती पर भी ध्यान देने की जरूरत है. इसमें रासायनिक उर्वरकों का प्रयोग बिल्कुल नहीं होता. इस प्राकृतिक खेती में गाय का बहुत बड़ा योगदान होता है. इसके गोबर एवं गोमूत्र से खेत की उर्वरा शक्ति में वृद्धि होती है. इनके प्रयोग से उत्पादन लागत में कमी के साथ-साथ उत्पादन एवं अन्न की पौष्टिकता में भी वृद्धि हो सकेगी.
'माइग्रेशन कमीशन की प्रशंसा'
राज्यपाल ने मुख्यमंत्री द्वारा प्रदेश में प्रवासी कामगारों एवं श्रमिकों को सेवा नियोजित करने के लिए माइग्रेशन कमीशन गठित करने पर प्रसन्नता व्यक्त की. उन्होंने कहा कि माइग्रेशन कमीशन कामगारों एवं श्रमिकों को रोजगार से जोड़ने हेतु उल्लेखनीय प्रयास करेगा.
'चुनौतियों से लड़ेंगे हम'
राज्यपाल ने कहा कि अच्छा एवं बुरा समय आता-जाता रहता है, लेकिन उससे शिक्षा लेकर कार्य करने वाला ही वास्तव में सफल होता है. राज्यपाल ने कहा कि इस समस्या पर विजय पाकर न केवल आगे बढ़ेंगे, बल्कि भविष्य में ऐसी चुनौतियों से निपटने के लिए स्वयं को तैयार भी करेंगे.