ETV Bharat / state

आगामी दिनों में भारी बारिश के आसार, मौसम विभाग की जारी की चेतावनी - मौसम विभाग की चेतावनी

उत्तर प्रदेश में बढ़ती ठंड के साथ तेजी से कोहरा भी बढ़ रहा है. मौसम विभाग के मुताबिक, इस हफ्ते घने कोहरे के साथ बारिश होने की भी संभावना है. प्रदेशभर में 3 से 4 जनवरी तक भारी बारिश के आसार हैं. साथ ही सर्द हवाओं के साथ पारा और भी लुढ़कने की आशंका है.

यहां जानिए कैसा रहेगा मौसम का हाल
यहां जानिए कैसा रहेगा मौसम का हाल
author img

By

Published : Dec 30, 2020, 10:55 AM IST

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में पड़ रही कड़ाके की ठंड से प्रदेशवासियों की मुश्किलें बढ़ रही हैं. मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि अभी पारा और नीचे गिरेगा, जिससे बरसात होने की संभावना है. विभाग के मुताबिक, आने वाले कुछ दिनों में प्रदेश में कड़ाके की ठंड पड़ने के आसार हैं. दिन में निकल रही धूप से लोगों को राहत तो मिल रही है, लेकिन सुबह और शाम को चलने वाली हवा और गलन लोगों को ठिठुरने पर मजबूर कर रही है.

आज कैसा रहेगा लखनऊ का मौसम
मंगलवार को लखनऊ का न्यूनतम तापमान 6.3 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, जो सामान्य से 2 डिग्री सेल्सियस कम है. वहीं अधिकतम तापमान 22 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, जो सामान्य है. बुधवार को लखनऊ का न्यूनतम तापमान 7 डिग्री सेल्सियस व अधिकतम तापमान 21 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है.

मौसम वैज्ञानिक डॉ. जेपी गुप्ता ने बताया कि अभी पश्चिमी विक्षोभ के कारण मौसम में कुछ बदलाव हुए हैं. जिसके चलते अगले 2 से 3 दिन तक पारे में गिरावट आने से सुबह और शाम के मौसम में गलन के साथ सर्दी बरकरार रहेगी.

राजधानी में सरकारी इंतजाम नाकाफी
उत्तर प्रदेश सरकार ने गरीबों को ठंड से बचाने के लिए काफी पहले तैयारियां शुरू कर ली थीं, लेकिन अभी भी कई बेघर लोग सड़कों पर, मेट्रो पुल के नीचे, अस्पतालों के बाहर, रिक्शे पर सोते हुए मिल जाएंगे. सरकार लाख दावे कर ले कि सबके लिए रैन बसेरे का इंतजाम किया गया है, लेकिन रात के समय खुले में सोते लोग सरकार के दावों की पोल खोलने नजर आ रहे हैं.

यहां जानिए बुधवार को अपने शहर का अनुमानित तापमान

शहरों के नामन्यूनतम तापमानअधिकतम तापमान
लखनऊ07.021.0
कानपुर06.019.0
मुजफ्फरनगर03.016.0
वाराणसी07.020.0
बांदा04.019.0
गोरखपुर06.021.0
आगरा06.016.0
अलीगढ़03.017.0
मेरठ03.016.0
झांसी06.018.0
प्रयागराज09.024.0

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में पड़ रही कड़ाके की ठंड से प्रदेशवासियों की मुश्किलें बढ़ रही हैं. मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि अभी पारा और नीचे गिरेगा, जिससे बरसात होने की संभावना है. विभाग के मुताबिक, आने वाले कुछ दिनों में प्रदेश में कड़ाके की ठंड पड़ने के आसार हैं. दिन में निकल रही धूप से लोगों को राहत तो मिल रही है, लेकिन सुबह और शाम को चलने वाली हवा और गलन लोगों को ठिठुरने पर मजबूर कर रही है.

आज कैसा रहेगा लखनऊ का मौसम
मंगलवार को लखनऊ का न्यूनतम तापमान 6.3 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, जो सामान्य से 2 डिग्री सेल्सियस कम है. वहीं अधिकतम तापमान 22 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, जो सामान्य है. बुधवार को लखनऊ का न्यूनतम तापमान 7 डिग्री सेल्सियस व अधिकतम तापमान 21 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है.

मौसम वैज्ञानिक डॉ. जेपी गुप्ता ने बताया कि अभी पश्चिमी विक्षोभ के कारण मौसम में कुछ बदलाव हुए हैं. जिसके चलते अगले 2 से 3 दिन तक पारे में गिरावट आने से सुबह और शाम के मौसम में गलन के साथ सर्दी बरकरार रहेगी.

राजधानी में सरकारी इंतजाम नाकाफी
उत्तर प्रदेश सरकार ने गरीबों को ठंड से बचाने के लिए काफी पहले तैयारियां शुरू कर ली थीं, लेकिन अभी भी कई बेघर लोग सड़कों पर, मेट्रो पुल के नीचे, अस्पतालों के बाहर, रिक्शे पर सोते हुए मिल जाएंगे. सरकार लाख दावे कर ले कि सबके लिए रैन बसेरे का इंतजाम किया गया है, लेकिन रात के समय खुले में सोते लोग सरकार के दावों की पोल खोलने नजर आ रहे हैं.

यहां जानिए बुधवार को अपने शहर का अनुमानित तापमान

शहरों के नामन्यूनतम तापमानअधिकतम तापमान
लखनऊ07.021.0
कानपुर06.019.0
मुजफ्फरनगर03.016.0
वाराणसी07.020.0
बांदा04.019.0
गोरखपुर06.021.0
आगरा06.016.0
अलीगढ़03.017.0
मेरठ03.016.0
झांसी06.018.0
प्रयागराज09.024.0
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.