लखनऊः मौसम विभाग ने अलर्ट जारी करते हुए कहा कि यूपी में अगले पांच दिनों तक भीषण गर्मी पड़ने की संभावना है. मौसम वैज्ञानिकों ने कहा कि प्रदेश में 29 मई को भारी लू के साथ उमस भरी गर्मी हो सकती है. उनका कहना है कि राजस्थान से आने वाली धूल भरी हवाओं के कारण तापमान में बढ़ोत्तरी हो सकती है.
मौसम विभाग ने कहा कि अगले पांच दिनों में तापमान 45 से 48 डिग्री तक पहुंच सकता है. वैज्ञानिकों ने बताया कि सुबह सात बजे से शाम सात बजे तक उमस भरी गर्मी हो सकती है. मौसम विभाग ने घर में रहने और खूब पानी पीने की सलाह दी है. साथ ही यह भी कहा कि प्रदेश के कई इलाकों में हल्की बूंदाबांदी हो सकती है.