यूपीः उत्तर प्रदेश के पूर्वी तथा पश्चिमी इलाकों के ग्रामीण क्षेत्रों में रविवार सुबह कोहरा छाया रहा. कोहरा अब बढ़ने लगा है. दिन में भी कई इलाकों में बादल छाए रहने से दिन के तापमान में भी हल्की कमी दर्ज की गई है. सुबह शाम के समय गुलाबी सर्दी पड़ रही है. स्कूली बच्चों तथा सुबह के समय निकलने वाले लोग गर्म कपड़ों का इस्तेमाल करना शुरू कर दिया हैं. धीरे-धीरे सर्दी पूरे उत्तर प्रदेश में बढ़ने लगी है. मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार आगामी 7 दिनों तक मौसम शुष्क बना रहेगा. अधिकतम और न्यूनतम तापमान में 2 डिग्री सेल्सियस की कमी दर्ज की जाएगी.
रविवार को उत्तर प्रदेश का मेरठ सबसे अधिक ठंडा रहा, जहां पर न्यूनतम तापमान 11.7 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया. वहीं, अधिकतम तापमान की बात की जाए तो वाराणसी में सबसे अधिक तापमान 32.02 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया.
प्रदेश के प्रमुख शहरों के मौसम का हाल
लखनऊः राजधानी लखनऊ में रविवार को सुबह के समय कुछ स्थानों पर हल्का कोहरा छाया रहा दिन में भी धुन्ध जैसे बादल छाए रहे. अधिकतम तापमान 29 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो की सामान्य है वहीं न्यूनतम तापमान 16 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो की सामान्य से 3 डिग्री सेल्सियस अधिक है.
मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार सुबह के समय राजधानी लखनऊ में हल्का कोहरा छाया रहेगा दिन में आसमान साफ रहेंगे हल्की धूप खिलेगी. न्यूनतम तापमान 15 तथा अधिकतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है.
कानपुर नगरः कानपुर नगर में न्यूनतम तापमान 12 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो की सामान्य से एक डिग्री सेल्सियस कम है. वहीं, अधिकतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो की सामान्य से एक डिग्री सेल्सियस कम है.
गोरखपुरः गोरखपुर में न्यूनतम तापमान 17 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो की सामान्य से 2 डिग्री सेल्सियस अधिक है वहीं अधिकतम तापमान 30 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो की सामान्य से 2 डिग्री सेल्सियस अधिक है.
वाराणसीः वाराणसी में न्यूनतम तापमान 18 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो की सामान्य से 3 डिग्री सेल्सियस अधिक है. वही अधिकतम तापमान 32 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो की सामान्य से 3 डिग्री सेल्सियस अधिक है.
प्रयागराजः प्रयागराज में न्यूनतम तापमान 17 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो की सामान्य से 3 डिग्री सेल्सियस अधिक है वही अधिकतम तापमान 31 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो की सामान्य से एक डिग्री सेल्सियस अधिक है.
मेरठः मेरठ में न्यूनतम तापमान 11.7 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो की सामान्य है वही अधिकतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो की सामान्य है.
आगराः आगरा में न्यूनतम तापमान 17 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो की सामान्य से एक डिग्री सेल्सियस अधिक है वहीं अधिकतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो की सामान्य से एक डिग्री सेल्सियस कम है.
मौसम वैज्ञानिक मोहम्मद दानिश ने बताया कि उत्तर प्रदेश में सर्दी अभी सामान्य रहेगी आने वाले 7 दिनों तक मौसम शुष्क बना रहेगा. आने वाले 7 दिनों में अधिकतम व न्यूनतम तापमान में 2 डिग्री सेल्सियस तक की कमी दर्ज की जाएगी कोहरे में हल्की वृद्धि होगी.
ये भी पढ़ेंः आगरा में रसगुल्ला खाने को लेकर जमकर चले लाठी-डंडे, महिला समेत छह घायल