राजधानी लखनऊ में सुबह मौसम में बदलाव हुआ. अचानक तेज हवाओं के साथ हल्की बारिश हुई इससे तापमान में गिरावट आई. राजधानी समेत आसपास के क्षेत्रों में घने बादल छाए हुए हैं. इससे सूरज भी नहीं निकला. धूप न होने की वजह से तापमान और गिरा. सुबह से ही रुक-रुक कर बरसात होते रहने की वजह से ऑफिस और स्कूल जाने वाले लोगों को दिक्कत हो रही है. मौसम में हुए अचानक बदलाव से तापमान में गिरावट आई है जैसे ठंड और बढ़ गई है। घने बादल अभी भी छाए हुए हैं जिससे बारिश व ओलावृष्टि होने की संभावनाएं बरकरार है.
इस साल दिसंबर और जनवरी में भी बहुत ज्यादा ठंड का अहसास न हुआ और कोहरा न पड़ने से किसान भी मायूस दिख रहे थे कि गेहूं की फसल खराब हो जाएगी. लेकिन फरवरी महीने में मौसम ने करवट ली और कड़ाके की ठंड के साथ कोहरा और बारिश दोनों ने दस्तक दी है.