लखनऊः राजधानी समेत प्रदेश के 65 जिलों में मौसम विज्ञान विभाग ने गरज और चमक के साथ बारिश की चेतावनी जारी की है. इस दौरान पश्चिमी उत्तर प्रदेश के आइसोलेटेड स्थानों पर ओले गिर सकते हैं. बीते 2 दिनों से उत्तर प्रदेश में पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से मौसम में परिवर्तन हुआ है. इसके कारण प्रदेश के कई इलाकों में हल्की बारिश के साथ तेज हवाएं भी चलीं, जिससे मौसम सुहावना बना हुआ है.
गौरतलब है कि फरवरी माह से ही गर्मी ने अपना रंग दिखाना शुरू कर दिया था. इससे मार्च माह में भीषण गर्मी पड़ने के आसार थे. लेकिन, पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से 8 मार्च को उत्तर प्रदेश में हल्की बूंदाबांदी और तेज हवा चलने से मौसम में परिवर्तन हुआ और प्रदेशवासियों को गर्मी से राहत मिली. इसके बाद फिर 16 मार्च को पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से मौसम में परिवर्तन हुआ. बारिश व हवाओं के कारण पारा 5 से लेकर 8 डिग्री सेल्सियस तक कम हुआ है. इससे लोगों को काफी राहत मिली है. हालांकि बारिश और ओलावृष्टि की चेतावनी को लेकर किसान काफी परेशान है, क्योंकि उनकी फसल पक कर तैयार हो चुकी है. बारिश और ओलावृष्टि से फसल को नुकसान पहुंचेगा.
इन जिलों में बारिश की चेतावनीः प्रतापगढ़, आजमगढ़, मऊ, बलिया, देवरिया, गोरखपुर, संतकबीर नगर, बस्ती, कुशीनगर, महाराजगंज, सिद्धार्थनगर, गोंडा, बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, हरदोई, फर्रुखाबाद, कन्नौज, कानपुर देहात, कानपुर नगर, उन्नाव, लखनऊ, बाराबंकी, रायबरेली, अमेठी, सुल्तानपुर, अयोध्या, अंबेडकर नगर, सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, बागपत, मेरठ, गाजियाबाद, हापुड़, गौतमबुध नगर, बुलंदशहर, अलीगढ़, मथुरा, हाथरस, कासगंज, एटा, आगरा, फिरोजाबाद, मैनपुरी, इटावा, औरैया, बिजनौर, अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर, संभल, बदायूं, जालौन और इनके आसपास के इलाकों में गरज और चमक के साथ बारिश होने को लेकर मौसम विज्ञान विभाग ने यलो अलर्ट जारी किया है.
इन जिलों में हुई बारिशः गोरखपुर, बहराइच, बस्ती, मुरादाबाद, आगरा, कानपुर नगर, कानपुर देहात, हरदोई, देवरिया, कुशीनगर, लखनऊ, महाराजगंज, इटावा जिले में शुक्रवार को हल्की बारिश रिकॉर्ड की गई.
प्रमुख शहरों के तापमान
लखनऊः राजधानी में शुक्रवार को दिनभर बादल छाए रहे. कुछ स्थानों पर हल्की बूंदाबांदी भी हुई. बादल छाए रहने की वजह से अधिकतम तापमान में 8 डिग्री सेल्सियस की कमी दर्ज की गई. बुधवार को जहां अधिकतम तापमान 35 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया था. वहीं, शुक्रवार को अधिकतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, जो कि सामान्य से 4 डिग्री सेल्सियस कम है. वहीं, न्यूनतम तापमान 21 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, जो कि सामान्य से 4 डिग्री सेल्सियस अधिक है.
मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार, राजधानी लखनऊ में शनिवार बादल छाए रहेंगे. गरज चमक के साथ कुछ इलाकों में हल्की बारिश हो सकती है. अधिकतम तापमान 28 और न्यूनतम तापमान 20 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है.
कानपुर नगरः शहर में न्यूनतम तापमान 16 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, जो कि सामान्य से 1 डिग्री सेल्सियस अधिक है. वहीं, अधिकतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, जो कि सामान्य से 3 डिग्री सेल्सियस कम है.
गोरखपुरः शहर में न्यूनतम तापमान 22 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, जो कि सामान्य से 5 डिग्री सेल्सियस अधिक है. वहीं, अधिकतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, जो कि सामान्य से 7 डिग्री सेल्सियस कम है.
वाराणसीः बनारस में न्यूनतम तापमान 21 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, जो कि सामान्य से 4 डिग्री सेल्सियस अधिक है. वहीं, अधिकतम तापमान 30 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, जो कि सामान्य से 1 डिग्री सेल्सियस कम है.
प्रयागराजः संगमनगरी में न्यूनतम तापमान 21 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, जो कि सामान्य से 3 डिग्री सेल्सियस अधिक है. वहीं, अधिकतम तापमान 31 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, जो कि सामान्य से 2 डिग्री सेल्सियस कम है.
मेरठः शहर में न्यूनतम तापमान 16 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, जो कि सामान्य से 1 डिग्री सेल्सियस अधिक है. वहीं, अधिकतम तापमान 30 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, जो सामान्य से 3 डिग्री सेल्सियस अधिक है.
आगराः ताजनगरी में न्यूनतम तापमान 18 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. वहीं, अधिकतम तापमान 30 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, जो कि सामान्य से 3 डिग्री सेल्सियस कम है.
मौसम वैज्ञानिक मोहम्मद दानिश ने बताया कि उत्तर प्रदेश के ज्यादातर इलाकों में शनिवार को गरज चमक के साथ बारिश हो सकती है. इसके साथ ही पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कुछ इलाकों में 25 से लेकर 35 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से हवाएं चलेंगी. कुछ इलाकों में मौसम 22 तारीख तक ऐसा बना रहेगा. 22 मार्च के बाद मौसम में परिवर्तन होगा.
ये भी पढ़ेंः उत्तर प्रदेश में बढ़ रही कोरोना के मरीजों की संख्या, एक्टिव केस भी बढ़े