लखनऊः उत्तर प्रदेश के जल शक्ति मंत्री डॉक्टर महेंद्र सिंह ने ग्रामीण क्षेत्र में पाइपलाइन पेयजल योजनाओं को सुव्यवस्थित ढंग से संचालन हेतु वित्तीय संसाधन उपलब्ध कराने के संबंधित विभागों को निर्देश दिए हैं. उन्होंने कहा कि निर्माणाधीन पेयजल परियोजनाओं को समय से पूरा कराया जाए. जिससे पेयजल का संकट झेल रहे क्षेत्रों के लोगों को समस्या ना हो.
ग्रामीण क्षेत्रों में पानी का खत्म होगा संकट
राजधानी लखनऊ में मीटिंग के दौरान जल शक्ति मंत्री ने कहा कि जल है, तो कल है. इसलिए पानी की महत्ता को देखते हुए, ग्रामीण क्षेत्रों की योजनाओं को क्रियाशील किया जाए. जिससे ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाले लोगों को समस्या ना हो.
भूमि संरक्षण अधिकारियों की तैनाती
सिंचाई विभाग में पदोन्नति पाए 14 अधिकारियों को तैनाती दे दी गई है. इन अधिकारियों में राकेश कुमार श्रीवास्तव को बस्ती का भूमि संरक्षण अधिकारी, रूद्र प्रताप श्रीवास्तव को भूमि संरक्षण अधिकारी गोंडा, विनय कुमार मौर्य को हमीरपुर का भूमि संरक्षण अधिकारी, राम कुमार शर्मा को संत कबीर नगर, वीरेंद्र नाथ मिश्रा को महोबा का भूमि संरक्षण अधिकारी बनाया गया है.