ETV Bharat / state

तेज बारिश से जगह-जगह जलभराव, कई इलाकों में बिजली गुल - लखनऊ में हुई तेज बारिश

तौकते तूफान का असर उत्तर प्रदेश में भी पड़ा है. प्रदेश की राजधानी लखनऊ में भी गुरुवार को सुबह से ही लगातार बारिश होती रही. भारी बारिश के चलते जगह-जगह जलभराव की स्थिति बन गई है. वहीं कई इलाकों में पेड़ और बिजली के पोल गिरने से बिजली गुल हो गई.

तेज बारिश ने खोली नगर निगम की पोल
तेज बारिश ने खोली नगर निगम की पोल
author img

By

Published : May 20, 2021, 11:00 PM IST

Updated : May 20, 2021, 11:36 PM IST

लखनऊ: महाराष्ट्र और गुजरात के तटीय इलाकों में तबाही मचा रहे चक्रवाती तूफान तौकते का असर गुरुवार को राजधानी लखनऊ में भी दिखा. यहां आज दिन भर लगातार बारिश होती रही, जिसके कारण लोगों को काफी समस्याओं का सामना भी करना पड़ा. बारिश ने नगर निगम की पोल खोल कर रख दी है. नगर निगम भले ही लगातार नाले-नालियों को साफ कराए जाने का दावा कर रहा. बावजूद इसके पहली बारिश में जिस तरह से राजधानी के विभिन्न इलाकों में जलभराव की स्थिति हो गई है, उससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि नगर निगम के दावे और जमीनी हकीकत में कितना अंतर है.

तेज बारिश ने खोली नगर निगम की पोल
चक्रवाती तूफान के कारण हो रही बारिश से राजधानी के बंदरिया बाग, सिकंदर बाग, चौक, सदर बाजार, फैजुल्लागंज, अमीनाबाद, आलमबाग, मवैया, तेलीबाग, राजाजीपुरम, चिनहट, अर्जुनगंज जैसे प्रमुख बाजारों और चौराहों पर जलभराव की स्थिति हो गई. इस जलभराव के कारण आने जाने वाले लोगों को भीग कर उधर से गुजरना पड़ रहा है.
कई इलाकों की बिजली गुल
राजधानी में बीते 3 दिनों से तौकते तूफान के असर के चलते बारिश हो रही है. वहीं शहर में बारिश के कारण शहर के इंदिरा नगर, राजाजीपुरम, ठाकुरगंज, चिनहट , तकरोही सहित कई इलाकों में बिजली के पोल और पेड़ गिरने के कारण लोगों को विद्युत कटौती का सामना करना पड़ा. बिजली न आने के चलते लोग परेशान दिखाई दिए. इंदिरा नगर के सेक्टर 25 में विद्युत उप केंद्र में पानी भरने के कारण बिजली के फीडर को बंद करना पड़ा तो वहीं इससे आधा दर्जन सेक्टर की बिजली गुल हो गई. वहीं राजधानी के मलेशिया मऊ विद्युत उपकेंद्र से बिजली सप्लाई बाधित रही, जिसके चलते राज भवन, जवाहर भवन, इंदिरा भवन जैसे कई वीआईपी भवनों में बिजली बाधित रही. सूर्य नगर सहित कई इलाकों में देर रात तक अंधेरा छाया हुआ है. कई बिजली उप केंद्रों पर सीयूजी नंबर स्विच ऑफ हो गए हैं. वहीं लखनऊ के वृंदावन, मोहनलालगंज इलाकों में भी बिजली की कटौती से लोग परेशान दिखाई दिए.
तेज बारिश ने खोली नगर निगम की पोल
तेज बारिश ने खोली नगर निगम की पोल

क्या कहते हैं नगर आयुक्त
चक्रवाती तूफान के कारण हो रही बारिश से जगह-जगह जलभराव के सवाल पर नगर आयुक्त अजय द्विवेदी का कहना है कि प्रदेश में लगातार बढ़ रहे संक्रमण के कारण नगर निगम के कर्मचारी लगातार राजधानी में सैनिटाइजेशन के काम में लगे थे, इस कारण नाले और नालियों की सफाई अभी पूरी नहीं हो पाई है. नगर आयुक्त का कहना है कि 30 मई तक इसे पूरा करा लिया जाएगा, जिससे राजधानी के लोगों को किसी तरह की समस्या का सामना न करना पड़े.

क्या कहती हैं महापौर

नालों की साफ-सफाई के सवाल पर लखनऊ के महापौर संयुक्ता भाटिया का कहना है कि राजधानी की जनता को जलभराव की समस्या का सामना न करना पड़े. इसके लिए लखनऊ नगर निगम तैयार है. महापौर संयुक्ता भाटिया का कहना है कि नगर निगम के सभी 8 जोन का निरीक्षण किया जा चुका है और कर्मचारियों की कमी के कारण मशीनों का भी प्रयोग इस बार नालों की साफ सफाई में किया जाएगा.इसके लिए 5 करोड रुपए के बजट का भी प्रावधान किया गया है. जिससे कि नालों की सफाई में किसी तरह की समस्या न हो.

तेज बारिश ने खोली नगर निगम की पोल
तेज बारिश ने खोली नगर निगम की पोल

राजधानी में है 1589 छोटे बड़े नाले
राजधानी लखनऊ में यदि नालों की संख्या पर बात की जाए तो 1589 छोटे-बड़े नाले हैं. नगर आयुक्त के मुताबिक, इन नालों की सफाई का कार्य संक्रमण के कारण प्रभावित हो रहा है, वहीं दूसरी तरफ नगर निगम के 45 कर्मचारियों की संक्रमण से मौत हो चुकी है. लगभग 400 से अधिक कर्मचारी आइसोलेशन में हैं.

लखनऊ: महाराष्ट्र और गुजरात के तटीय इलाकों में तबाही मचा रहे चक्रवाती तूफान तौकते का असर गुरुवार को राजधानी लखनऊ में भी दिखा. यहां आज दिन भर लगातार बारिश होती रही, जिसके कारण लोगों को काफी समस्याओं का सामना भी करना पड़ा. बारिश ने नगर निगम की पोल खोल कर रख दी है. नगर निगम भले ही लगातार नाले-नालियों को साफ कराए जाने का दावा कर रहा. बावजूद इसके पहली बारिश में जिस तरह से राजधानी के विभिन्न इलाकों में जलभराव की स्थिति हो गई है, उससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि नगर निगम के दावे और जमीनी हकीकत में कितना अंतर है.

तेज बारिश ने खोली नगर निगम की पोल
चक्रवाती तूफान के कारण हो रही बारिश से राजधानी के बंदरिया बाग, सिकंदर बाग, चौक, सदर बाजार, फैजुल्लागंज, अमीनाबाद, आलमबाग, मवैया, तेलीबाग, राजाजीपुरम, चिनहट, अर्जुनगंज जैसे प्रमुख बाजारों और चौराहों पर जलभराव की स्थिति हो गई. इस जलभराव के कारण आने जाने वाले लोगों को भीग कर उधर से गुजरना पड़ रहा है.
कई इलाकों की बिजली गुल
राजधानी में बीते 3 दिनों से तौकते तूफान के असर के चलते बारिश हो रही है. वहीं शहर में बारिश के कारण शहर के इंदिरा नगर, राजाजीपुरम, ठाकुरगंज, चिनहट , तकरोही सहित कई इलाकों में बिजली के पोल और पेड़ गिरने के कारण लोगों को विद्युत कटौती का सामना करना पड़ा. बिजली न आने के चलते लोग परेशान दिखाई दिए. इंदिरा नगर के सेक्टर 25 में विद्युत उप केंद्र में पानी भरने के कारण बिजली के फीडर को बंद करना पड़ा तो वहीं इससे आधा दर्जन सेक्टर की बिजली गुल हो गई. वहीं राजधानी के मलेशिया मऊ विद्युत उपकेंद्र से बिजली सप्लाई बाधित रही, जिसके चलते राज भवन, जवाहर भवन, इंदिरा भवन जैसे कई वीआईपी भवनों में बिजली बाधित रही. सूर्य नगर सहित कई इलाकों में देर रात तक अंधेरा छाया हुआ है. कई बिजली उप केंद्रों पर सीयूजी नंबर स्विच ऑफ हो गए हैं. वहीं लखनऊ के वृंदावन, मोहनलालगंज इलाकों में भी बिजली की कटौती से लोग परेशान दिखाई दिए.
तेज बारिश ने खोली नगर निगम की पोल
तेज बारिश ने खोली नगर निगम की पोल

क्या कहते हैं नगर आयुक्त
चक्रवाती तूफान के कारण हो रही बारिश से जगह-जगह जलभराव के सवाल पर नगर आयुक्त अजय द्विवेदी का कहना है कि प्रदेश में लगातार बढ़ रहे संक्रमण के कारण नगर निगम के कर्मचारी लगातार राजधानी में सैनिटाइजेशन के काम में लगे थे, इस कारण नाले और नालियों की सफाई अभी पूरी नहीं हो पाई है. नगर आयुक्त का कहना है कि 30 मई तक इसे पूरा करा लिया जाएगा, जिससे राजधानी के लोगों को किसी तरह की समस्या का सामना न करना पड़े.

क्या कहती हैं महापौर

नालों की साफ-सफाई के सवाल पर लखनऊ के महापौर संयुक्ता भाटिया का कहना है कि राजधानी की जनता को जलभराव की समस्या का सामना न करना पड़े. इसके लिए लखनऊ नगर निगम तैयार है. महापौर संयुक्ता भाटिया का कहना है कि नगर निगम के सभी 8 जोन का निरीक्षण किया जा चुका है और कर्मचारियों की कमी के कारण मशीनों का भी प्रयोग इस बार नालों की साफ सफाई में किया जाएगा.इसके लिए 5 करोड रुपए के बजट का भी प्रावधान किया गया है. जिससे कि नालों की सफाई में किसी तरह की समस्या न हो.

तेज बारिश ने खोली नगर निगम की पोल
तेज बारिश ने खोली नगर निगम की पोल

राजधानी में है 1589 छोटे बड़े नाले
राजधानी लखनऊ में यदि नालों की संख्या पर बात की जाए तो 1589 छोटे-बड़े नाले हैं. नगर आयुक्त के मुताबिक, इन नालों की सफाई का कार्य संक्रमण के कारण प्रभावित हो रहा है, वहीं दूसरी तरफ नगर निगम के 45 कर्मचारियों की संक्रमण से मौत हो चुकी है. लगभग 400 से अधिक कर्मचारी आइसोलेशन में हैं.

Last Updated : May 20, 2021, 11:36 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.