लखनऊ: उत्तर प्रदेश शिया सेंट्रल वक्फ बोर्ड के चेयरमैन वसीम रिजवी ने नागरिकता संशोधन कानून को लेकर एक बार फिर बयान दिया है. रिजवी ने कहा कि कुछ सियासी पार्टियां अपना सियासी फायदा उठाने के लिए CAA का विरोध कर रही हैं और मुसलमानों को गुमराह कर रही हैं. उनका कहना है कि सीएए के विरोध में की गई हिंसा के बाद पुलिस की कार्रवाई से मुसलमान अब समझ चुके हैं कि उन्हें राजनीति का शिकार बनाया गया है.
सीएए से मुसलमानों का कोई लेना-देना नहीं: रिजवी
रिजवी ने कहा कि सीएए से मुसलमान का कोई लेना-देना ही नहीं है, इसलिए अब आम मुसलमान शांत है लेकिन अभी कुछ सियासी पार्टियां राजनीतिक छात्र संगठन को निशाना बनाकर देश का माहौल खराब कर रही हैं. रिजवी ने कहा कि बीजेपी के वरिष्ठ नेता जनता के बीच जाकर सीएए को समझाने का काम कर रहे हैं, जिससे कांग्रेस सहित पूरे विपक्ष की हवा खराब होती दिख रही है.
इसे भी पढ़ें:- JNU हिंसा: मायावती ने कहा, छात्रों पर हुए हमले की न्यायिक जांच हो